अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर के मॉडल और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए उपहारों सहित 1,200 से अधिक वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दिया गया है. सत्रह सितंबर से शुरू हुई ई-नीलामी पहले दो अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी.
संस्कृति मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के उपहारों की ई-नीलामी की आखिरी तारीख बढ़ाकर 12 अक्टूबर कर दी गई है.'' मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नीलामी की तारीख 12 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है.''
This is among the many special gifts I have received over the years. Respecting people's wishes, the auction of the mementoes has been extended till the 12th. Do take part. https://t.co/9MuJnWMvhr
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2022
ऐसे में नीलामी की तारीख बढ़ने पर पीएम मोदी ने लोगों से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा है. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, " यह उन कई विशेष उपहारों में से है, जो मुझे वर्षों से मिले हैं. लोगों की इच्छा का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्हों की नीलामी 12 तारीख तक बढ़ा दी गई है. जरूर हिस्सा लें."
बता दें कि केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि भगवान गणेश की प्रतिमा, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर की प्रतिकृतियां भी प्रधानमंत्री को भेंट किए गए उपहारों में शामिल हैं, जिनकी ई-नीलामी की जाएगी. उन्होंने कहा था कि ई-नीलामी से प्राप्त हुई धनराशि ‘नमामि गंगे' मिशन को दान की जाएगी.
मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा की भी नीलामी की जाएगी. यह प्रतिमा योगीराज ने अप्रैल में मोदी को उपहार में दी थी.
यह भी पढ़ें -
-- ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई
-- भैंसों के झुंड से टकरा गई थी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, मालिकों के खिलाफ रेलवे ने दर्ज की FIR
""वायरल वीडियो : जब घर में घुसकर घूमता रहा तेंदुआ...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं