प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद मिस्र के काहिरा के लिए रवाना हुए. पीएम तीन दिनों तक अमेरिका में रहे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. अमेरिकी दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के रोनाल्ड रीगन सेंटर में सामुदायिक कार्यक्रम में पहुंचे. भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फुल मैप बना दिया है. हिन्दुस्तान के हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं. आप यहां दूर दूर से आए हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है.
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की खबरों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें NDTV के साथ...
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच की साझेदार 21 वीं सदी की दुनिया को और बेहतर करने के लिए है.
पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी दूसरे देश की भावनाओं का सम्मान होता है तो दो देशों के बीच के रिश्तों को और बेहतर करता है.
हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा तमिल भाषा हैं. इसे हमें सीना तानकर कहना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि गूगल के एआई का रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं में काम करेगा, इससे जिन बच्चों को भारत को अंग्रेजी नहीं आती वो भी अब अपनी भाषा में पढ़ पाएंगे.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये सही समय है कि आप भारत आकर ज्यादा से ज्यादा निवेश करें. भारत मेंं आपके लिए अपार संभावनाएं हैं.
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अमेरिका के विकास में बड़ा योगदान निभाया है.
पीएम मोदी ने युवा एन्टरप्रेन्योर से कहा कि अब समय आ गया है कि आप लोग खुलकर खेलें. भारत और अमेरिका की सरकार ने आपके लिए ग्राउंट तैयार कर दिया है. मैं आपको एक बात और बता दूं, जो खेलगें वही खिलेंगे.
पीएम मोदी ने युवा एंटरप्रन्योर को संबोधित करते हुआ कि हम भारतीय लोग तो चुनौती को ही चुनौती देते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत की वजह से अमेरिका में भी रोजगार के कई नए अवसर पैदा हो रहे हैं.
पीएम मोदी कुछ ही देर में केनेडी सेंटर में युवा एंटरप्रेन्योर को करेंगे संबोधित
वाशिंगटन में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले अपना पंजीकरण कराते भारतीय प्रवासी सदस्य.
Members of Indian diaspora registering themselves ahead of PM's address at community event at Ronald Reagan Building and International Trade Center in Washington.#PMModiUSVisit pic.twitter.com/ozd3FTazMS
- Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
पीएम मोदी ने अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और सुंदर पिचई के साथ बातचीत भी हुई.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Google and Alphabet CEO Sundar Pichai in Washington, DC. pic.twitter.com/PCLnqiYEQ4
- ANI (@ANI) June 23, 2023
"I had very good and productive interaction with Prime Minister Modi. We have already invested 11 billion dollars (in India), with an intention to invest another 15 billion dollars bringing total to 26 billion dollars," says Amazon CEO Andrew Jassy after meeting PM Modi in... pic.twitter.com/MXyVZvaHcy
- Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
#WATCH | PM Modi and US President Joe Biden address the CEOs at the Hi-Tech Handshake event at the White House pic.twitter.com/h0wQFUswtm
- ANI (@ANI) June 23, 2023
#WATCH | PM Modi will travel to Cairo on a two-day State visit to Egypt starting 24th June. This will be the PM's first visit to the country.
- ANI (@ANI) June 23, 2023
Visuals from Cairo city pic.twitter.com/EPG4mdhpCv