गांधीनगर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डेनमार्क से कहा कि वह पुरूलिया हथियार कांड में भारत की 'संवेदनशीलताओं' को ध्यान में रखकर मामले के आरोपी किम डेवी के प्रत्यर्पण में पूरा समर्थन करे.
मोदी ने यह मामला उस वक्त उठाया, जब डेनमार्क के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री लार्स क्रिश्चियन ने उनसे मुलाकात की. क्रिश्चियन यहां 'वाइब्रेंट गुजरात' शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, 'प्रधानमंत्री ने किम डेवी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और उम्मीद जताई कि डेनमार्क भारत की संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखेगा और पूरा सहयोग करेगा. डेनिश मंत्री ने आश्वस्त किया कि डेनमार्क को मामले की जानकारी है'.
पिछले महीने भारत ने डेनमार्क से ताजा अनुरोध कर नील्स हॉक उर्फ किम डेवी के प्रत्यर्पण की मांग की थी. डेवी 21 साल पुराने पुरूलिया हथियार कांड का आरोपी है. भारत ने ताजा अनुरोध तब किया जब उसे भारत लाकर उस पर मुकदमा चलाने की पिछली कोशिशें नाकाम हो गईं, क्योंकि डेनमार्क की अदालतों ने प्रत्यर्पण के अनुरोध को खारिज कर दिया.
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने को लेकर डेनमार्क के प्रति आभार व्यक्त किया.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापारिक सहयोग पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और डेनमार्क के बीच 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार और भारत में डेनमार्क की ओर से छह अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश दिखाता है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक एवं निवेश संबंध कितने मजबूत हैं.India21234
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मोदी ने यह मामला उस वक्त उठाया, जब डेनमार्क के ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री लार्स क्रिश्चियन ने उनसे मुलाकात की. क्रिश्चियन यहां 'वाइब्रेंट गुजरात' शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, 'प्रधानमंत्री ने किम डेवी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया और उम्मीद जताई कि डेनमार्क भारत की संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखेगा और पूरा सहयोग करेगा. डेनिश मंत्री ने आश्वस्त किया कि डेनमार्क को मामले की जानकारी है'.
पिछले महीने भारत ने डेनमार्क से ताजा अनुरोध कर नील्स हॉक उर्फ किम डेवी के प्रत्यर्पण की मांग की थी. डेवी 21 साल पुराने पुरूलिया हथियार कांड का आरोपी है. भारत ने ताजा अनुरोध तब किया जब उसे भारत लाकर उस पर मुकदमा चलाने की पिछली कोशिशें नाकाम हो गईं, क्योंकि डेनमार्क की अदालतों ने प्रत्यर्पण के अनुरोध को खारिज कर दिया.
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (एमटीसीआर) और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता के लिए भारत का समर्थन करने को लेकर डेनमार्क के प्रति आभार व्यक्त किया.
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापारिक सहयोग पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत और डेनमार्क के बीच 2.8 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार और भारत में डेनमार्क की ओर से छह अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश दिखाता है कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक एवं निवेश संबंध कितने मजबूत हैं.India21234
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डेनमार्क, पुरूलिया हथियार कांड, भारत, किम डेवी, वाइब्रेंट गुजरात समिट 2017, PM Narendra Modi, Denmark, Purulia Arms Drop Case, India, Kim Davy, Vibrant Gujarat Summit 2017