छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ और मिजोरम के मतदाताओं से अपने मताधिकार की जिम्मेदारी को निभाने का आग्रह किया. छत्तीसगढ़ में मतदाताओं के लिए अपने संदेश में पीएम मोदी ने अपना वोट डालकर लोकतंत्र के उत्सव का हिस्सा बनने का आग्रह किया. उन्होंने पहली बार वोट करने वालों को बधाई दी.
I call upon the people of Mizoram to vote in record numbers. I particularly urge the young and first time voters to exercise their franchise and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
साथ ही पीएम मोदी ने मिजोरम के लोगों से बाहर आकर रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा, "मैं मिजोरम के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करें." 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की 20 सीटों और मिजोरम विधानसभा की सभी 40 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है.
I call upon the people of Mizoram to vote in record numbers. I particularly urge the young and first time voters to exercise their franchise and strengthen the festival of democracy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
मिजोरम में चुनाव अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 3,000 पुलिस कर्मियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के 5,400 कर्मियों को चुनावों के लिए तैनात किया गया है. चुनाव में 18 महिलाओं समेत कुल 174 उम्मीदवार मैदान में हैं. सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), मुख्य विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं.
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, चुनावी ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान घायल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं