प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने यूरोपीय आयोग (European Commission) की प्रेसीडेंट उरसुला वोन डेर लेयेन से फोन पर बात की. दोनों ने भारत और EU में कोविड-19 से संबंधित स्थिति पर विचार साझा किए. बातचीत के दौरान पीएम ने देश में कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी यूरोपीय कमीशन की प्रेसीडेंट को दी. उन्होंने कोविड-10 की दूसरी लहर से उपजी चुनौती का सामना करने के लिए EU और इसके सदस्य देशों की ओर से की गई त्वरित मदद की सराहना की और धन्यवाद दिया.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच राहत की खबर, 18+ आयु के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू
उन्होंने इस बात को दोहराया कि भारत और EU की रणनीतिक साझेदारी पिछले साल जुलाई में आयोजित शिखर सम्मेलन के बाद से नए दौर में पहुंची है. दोनों नेताओं ने आगामी भारत-ईयू लीडर की 8 मई को वर्चुअल फॉर्मेट में होने वाली मीटिंग को भी दोनों पक्षों के आपसी संबंधों को गति देने का महत्वपूर्ण अवसर माना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं