प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2047 तक भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी (India Economy) बनाने का विजन रखा है. इंडियन इकोनॉमी को लेकर सकारात्मक रुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले पांच साल में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा. न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्ष पर यह डर फैलाने के लिए भी सवाल उठाया कि अगर बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आई, तो वह संविधान बदलने की कोशिश करेगी.
पीएम मोदी ने कहा, "जब मैं कहता हूं कि मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, तो किसी को डरना नहीं चाहिए. मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता. मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं." मोदी ने कहा, "सरकारें हमेशा कहती हैं कि हमने सब कुछ किया है. लेकिन मुझे विश्वास नहीं है कि मैंने सब कुछ किया है. मैंने सब कुछ सही दिशा में करने की कोशिश की है. फिर भी मुझे बहुत कुछ करने की जरूरत है. अभी बहुत काम बाकी है. क्योंकि मैं देख रहा हूं कि मेरे देश की कितनी जरूरतें हैं. हर परिवार की अपनी जरूरतें हैं. इसीलिए मैं कहता हूं कि विकास का ये एक ट्रेलर है... अभी पूरी फिल्म बाकी है.''
तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण विभाजन' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " भारत को टुकड़ों में देखना भारत के प्रति नासमझी का परिणाम है। अगर आप हिंदुस्तान में देखें प्रभु राम के नाम से जुड़े हुए गांव सबसे ज्यादा कहां है? तो वह तमिलनाडु में है। अब आप इसको कैसे अलग कर सकते हैं। विविधता… pic.twitter.com/pUAr7LeYnp
— NDTV India (@ndtvindia) April 15, 2024
2047 विज़न को पूरा करने के लिए शुरू हो गया काम
इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जहां तक 2047 विज़न का सवाल है? तो इसे पूरा करने की नींव रख दी गई है. मैं लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं. मैं अनुभव का आदी हूं. बार-बार चुनाव होने से मेरे राज्य से 30- 40 सीनियर अच्छे अधिकारी इलेक्शन ड्यूटी के लिए ऑब्जर्वर बनकर जाते थे. वो 40-50 दिन बाहर रहते थे. तब मुझे चिंता होती थी कि मैं सरकार कैसे चलाऊंगा? क्योंकि देश में ऐसे चुनाव होते रहते हैं और मेरे अधिकारी ऑब्जर्वर रहते हैं. तब मैंने सोचा कि मैं ऐसे समय को वेकेशन के रूप में खत्म नहीं करूंगा. इसलिए मैं 100 दिनों की भी योजना बनाकर चलता था."
प्लानिंग के लिए AI की ली मदद
पीएम मोदी ने कहा, "कई साल तक मैंने देश की यूनिवर्सिटी से संपर्क में रहा. मैंने अलग-अलग NGO से संपर्क किया. 15-20 लाख लोगों ने अपने इनपुट दिए. फिर मैंने AI की मदद ली. इस पर काम करने के लिए हर डिपार्टमेंट में अधिकारियों की एक डेडिकेटेड टीम बनाई. मैं भी उनके साथ बैठा. मीटिंग में टीम ने दो से ढाई घंटे तक प्रेजेंटेशन दिया. काम शुरू हो गया है.''
"कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है?...कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है..."
— NDTV India (@ndtvindia) April 15, 2024
LIVE इंटरव्यू: https://t.co/sGCQq1sp7c #LoksabhaElection #NarendraModi #PMModi pic.twitter.com/mpDwKg0wCZ
असफल कांग्रेस मॉडल और बीजेपी मॉडल के बीच का चुनाव
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान लोकसभा चुनाव पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में मतदाता के सामने विकल्प असफल कांग्रेस मॉडल और बीजेपी मॉडल के बीच है. मोदी ने कहा, "अगर हम 2024 के चुनावों को देखें, तो देश के सामने एक अवसर है. चुनाव कांग्रेस सरकार और BJP सरकार के मॉडल का है. कांग्रेस ने 5-6 दशकों तक काम किया है. मैंने सिर्फ 10 साल ही काम किए हैं. इनकी तुलना करें... चाहे किसी भी क्षेत्र में कुछ कमियां हों, हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं होगी.''
2024 के चुनाव में जनता के सामने लेकर आए अपना रिकॉर्ड
पीएम ने आगे कहा, "मैं देश को मजबूत बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहा हूं. जब देश मजबूत होता है तो हर किसी को इसका लाभ अनुभव होता है. हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं. इन चीजों का प्रभाव पड़ता है. इसलिए 2024 के चुनाव में हम अपना ट्रैक रिकॉर्ड लेकर आए हैं." पीएम ने आगे दोहराया कि 2019 में भी उनकी सरकार ने अपने पहले 100 दिनों में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की थीं. तीसरे टर्म में भी 100 दिनों का लक्ष्य पूरी सफलता के साथ हासिल किया जाएगा.
एक बेटे की तरह कर रहा भारत माता की सेवा
पीएम मोदी ने इस दौरान अपना वर्क कमिटमेंट भी शेयर किया. उन्होंने कहा, "मैं एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहता. 2019 में मैं 100 दिनों का टारगेट लेकर चला था. कई काम हुए. तीन तलाक को खत्म किया गया. 370 खत्म हुआ. ये सब 100 दिनों के टारगेट के तहत हुआ. पीएम ने कहा, "विश्वास बहुत बड़ी शक्ति है. भारत जैसे देश में इस विश्वास को मैं अपनी जिम्मेदारी मानता हूं. मैं एक बेटे की तरह भारत माता की सेवा कर रहा हूं. यही मेरा मिशन है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं