विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को असम दौरे (Assam Visit) पर जा रहे हैं. असम यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार को कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. यह तस्वीरें पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर असम में हो रही तैयारियों की हैं. इसमें कुछ महिलाएं दीये जलाते हुए नजर आ रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि असम के लोगों में यह उत्साह देखकर खुशी हो रही है. हमारी सरकार असम के लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करती रहेगी. दो हफ्ते से कुछ ज्यादा समय में पीएम मोदी का यह असम का दूसरा दौरा है.
असम दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "असम के लोगों में यह अपार उत्साह देखकर खुशी हो रही है. खुश हूं कि मुझे एक बार फिर इस राज्य में जाने का सौभाग्य मिला. हम असम के सर्वांगीण विकास के लिए काम करते रहेंगे."
Glad to see immense enthusiasm in Assam. Happy to be getting yet another opportunity to be in the state tomorrow. We will continue working for Assam's all-round development. pic.twitter.com/b1Ve5iOGwf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार सुबह एक अन्य ट्वीट में कहा, "वह असम और पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो रहे हैं."
Leaving for Assam and West Bengal. Do watch the programmes LIVE.#AatmanirbharPurviBharat pic.twitter.com/ZRjXQoXK9B
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के सोनितपुर जिले के धेकियाजुली में दो मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे और राज्य के राजमार्गों तथा जिले की प्रमुख सड़कों के लिए 'असोम माला' कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. यह कार्यक्रम राज्य के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं