विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

PM नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह के लिए भेंट की चादर

पीएम मोदी की ओर से भेंट की गई चादर को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.

PM नरेंद्र मोदी ने अजमेर शरीफ दरगाह  के लिए भेंट की चादर
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें एक चादर भेंट की जिसे उनकी ओर से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान मशहूर अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा."

इस मुलाकात के दौरान अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां, उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य तारिक मंसूर तथा कुछ अन्य लोग मौजूद थे.

PM नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां...

PM नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां...

स्मृति ईरानी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 812वें उर्स के मौके पर, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मुस्लिम समाज से आए हुए लोगों को चादर सुपुर्द की."

उन्होंने कहा, "हमारा देश विविधता में एकता का उत्सव मनाते हुए आज तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है. सूफी संतों के आशीर्वाद से देश इसी तरह तरक्की करे और देशवासियों के जीवन में सेहत-सलामती बरकरार रहे."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: