विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारतीयों की पीढ़ियां उन्हें उनकी बहादुरी और देशभक्ति के लिए याद करती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के अवसर पर याद कर रहा हूं। उनकी बहादुरी और देशभक्ति के कारण वे विभिन्न पीढ़ियों के भारतीयों के अजीज हैं।’ प्रधानमंत्री ने इस दिन नेताजी से जुड़ी कुछ गोपनीय फाइलें भी सार्वजनिक की हैं ताकि उनके रहस्यमयी ढंग से लापता हो जाने पर कुछ रोशनी डाली जा सके।
 

'अब और गोपनीयता नहीं'

पीएम ने कहा 'आज सभी भारतीयों के लिए एक विशेष दिन है। नेताजी की फाइलों की गोपनीयता खत्म करने की शुरूआत आज से होती है।’ इसके बाद प्रधानमंत्री ने नेताजी द्वारा 1944 में जारी की गई एक उद्घोषणा को भी सामने रखा, जिसमें  नेताजी ने भारतीयों से अपील की थी कि वे भारत को आजाद करवाने में अपने ‘कर्तव्य’ का पालन करें। 

उधर नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘‘मैं ‘नेताजी’ सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनका अभिनंदन करता हूं। वह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महानतम नायकों में से एक हैं।’’ भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी नेताजी की जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए कहा 'मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने अपने पराक्रम, साहस और देशभक्ति से असंख्य युवाओं को प्रेरित किया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, अमित शाह, गोपनीय फाइलें, Prime Minister Narendra Modi, Netaji Subhash Chandra Bose, Amit Shah, Secret Files On Netaji
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com