विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2023

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के अंबाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री का काफिला जब अंबाजी शहर पहुंचा, तो सड़क के दोनों ओर हजारों लोग खड़े थे.

गुजरात में बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में प्रसिद्ध अंबा देवी मंदिर है स्थित

अंबाजी:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं. उन्‍होंने सोमवार को गुजरात में बनासकांठा जिले के अंबाजी शहर में प्रसिद्ध अंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. सोमवार से गुजरात का दो दिवसीय दौरा कर रहे प्रधानमंत्री मोदी सुबह एक विमान से अहमदाबाद पहुंचे और फिर एक हेलीकॉप्टर से अंबाजी के समीप चिखला गांव के लिए रवाना हुए.

प्रधानमंत्री का काफिला जब अंबाजी शहर पहुंचा, तो सड़क के दोनों ओर हजारों लोग खड़े थे. स्थानीय नेताओं और पुजारियों ने मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की.

अंबाजी मंदिर में पूजा करने के बाद मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए मेहसाणा की खेरालु तालुक के दभोदा गांव के लिए रवाना हो गए, जहां वह 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी जिन 16 विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे वे मेहसाणा, अहमदाबाद, बनासकांठा, साबरकांठा, महिसागर, गांधीनगर और पाटण जिलों में हैं. प्रधानमंत्री मंगलवार को देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नर्मदा जिले के केवड़िया में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें :-

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com