विज्ञापन

PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, भारत को AI फर्स्ट बनाने पर हुई चर्चा

PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने लिखा कि वो भारत को AI फर्स्ट बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

PM मोदी से मिले माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला, भारत को AI फर्स्ट बनाने पर हुई चर्चा
नई दिल्ली:

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की. दोनों के बीच इस दौरान टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सत्या नडेला से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, सत्य नडेला ने लिखा कि वो भारत को AI फर्स्ट बनाने की दिशा में साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्साहित हैं.

भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी और माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने X पर पोस्ट किया, "PM मोदी को उनकी लीडरशिप के लिए धन्यवाद. भारत को AI फर्स्ट बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने और देश में लगातार हमारे विस्तार को लेकर साथ काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं. हम मिलकर ये सुनिश्चित करेंगे कि AI प्लेटफॉर्म से हर भारतीय को फायदा पहुंचे."

PM मोदी ने दिया ये जवाब
PM मोदी ने नडेला के पोस्ट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "सत्य नडेला आपसे मिलकर वाकई बहुत खुशी हुई. भारत में माइक्रोसॉफ्ट के महात्वाकांक्षी विस्तार और निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुशी हुई. हमने साथ में इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और AI के अलग-अलग पहलुओं पर विशेष चर्चा की."

रेवंत रेड्डी से भी मिले थे नडेला
इससे पहले सत्य नडेला तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी से मिले थे. 30 दिसंबर को ये मुलाकात हुई थी. इस दौरान रेड्डी ने एक मजबूत IT मेकानिज्म डेवलप करने के लिए नडेला से सपोर्ट मांगा था. ऐसा इसलिए, ताकि हैदराबाद को टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया का टॉप शहर बनाया जा सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com