प्रधानमंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम योजना शुरू की और कहा कि यदि करीब 800 सांसद वर्ष 2019 तक तीन-तीन गांवों का विकास करें, तो करीब 2500 गांवों का विकास हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर इस योजना की शुरुआत की और कहा कि 2016 तक विकास का मॉडल खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि सांसदों को गांव चुनने की आजादी है, लेकिन ये गांव उनका अपना या उनकी पत्नी का नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सांसद गांव को तीर्थ की तरह बनाएं, विधायक भी आदर्श गांव बनाएं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जाए, जिससे गांव वाले अपने गांव पर गर्व करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह खुद भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक गांव को गोद लेंगे। पीएम ने कहा कि देश के विकास का मॉडल आपूर्ति से संचालित है, लेकिन इसे हम बदलकर मांग से संचालित बनाना चाहते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं