प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरु नानक जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए लोगों से सेवा का मार्ग अपनाने और एक न्यायपूर्ण एवं समतामूलक समाज के निर्माण की दिशा में काम करने के लिए शपथ लेने को कहा।
प्रधानमंत्री ने कहा, मैं गुरु नानक जयंती के मौके पर पूजनीय गुरु नानक देवजी को नमन करता हूं। गुरु नानक देवजी का जीवन और शिक्षाएं हमें हमेशा प्रेरित करती हैं। उन्होंने देश से एक न्यायपूर्ण एवं बराबरी वाले समाज के निर्माण की दिशा में काम करने को कहा जो सभी तरह की सामाजिक बुराइयों से मुक्त हो।
मोदी ने कहा, हमें उनके (गुरु नानक) द्वारा दिखाए गए करुणा, सच्चाई एवं शांति के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, आज सेवा का मार्ग अपनाने और किसी भी तरह की सामाजिक बुराइयों से मुक्त एक न्यायपूर्ण एवं बराबरी वाले समाज की दिशा में काम करने के लिए प्रतिज्ञा लेने का भी दिन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं