विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

दिग्विजय सिंह के बेटे की शादी में पहुंचे पीएम मोदी, हाथ पकड़कर मंच तक ले गए कांग्रेस नेता

दिग्विजय सिंह के बेटे की शादी में पहुंचे पीएम मोदी, हाथ पकड़कर मंच तक ले गए कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह के बेटे की शादी में पीएम मोदी
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बेटे जीववर्धन सिंह की शादी में आशीर्वाद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। वहां पर पीएम मोदी शाम को करीब 8:20 बजे पहुंचे। उनके वहां पहुंच पर खुद दिग्विजय सिंह ने उनका स्वागत किया और हाथ पकड़कर मंच तक ले गए। पीएम मोदी करीब 10 मिनट तक इस कार्यक्रम शामिल हुए। इस दौरान माहौल काफी खुशनुमा रहा और ठहाके लगते रहे।

मंच पर पहुंचने पर दिग्विजय सिंह के बेटे जीववर्धन सिंह और उनकी बहू ने पीएम मोदी के पैर छुए और आशीर्वाद लिया। इस बीच तमाम लोग पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मशक्कत करते रहे।

यहां पर देखकर किसी को यह आभास नहीं हो रहा था कि दिग्विजय सिंह ही वह नेता हैं जो लगातार पीएम मोदी पर तमाम तरह के कटाक्ष करते रहते हैं। लोगों का कहना था कि राजनीतिक विरोधों के बावजूद ऐसे कार्यक्रमों में जाना एक अच्छा चलन है।

दिग्विजय सिंह के बेटे की शादी में तमाम अन्य वीआईपी लोग भी पहुंचे हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी पहुंचे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, जीववर्धन सिंह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिग्विजय के बेटे की शादी, Digvijay Singh, Jeevvardhan Singh, Prime Minister Narendra Modi