विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2014

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पशुपतिनाथ पूजा पर लोकसभा में हंगामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पशुपतिनाथ पूजा पर लोकसभा में हंगामा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा करने पर लोकसभा में आज जमकर हंगामा हुआ और सदन को निलंबित करना पड़ा।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोप्पाध्याय ने आज लोकसभा में यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को बीते हफ्ते ईद की मुबारकबाद भी देनी चाहिए थी।

उनके बयान पर हंगामा कर रहे बीजेपी सांसदों से बंदोप्पाध्याय ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने नेपाल के एक मंदिर में पूजा की। हम इसकी तारीफ करते हैं, लेकिन उन्हें ईद मुबारक भी कहना चाहिए।'

बंदोप्पाध्याय को जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडु ने कहा, 'हम सर्व धर्म सम्भाव में यकीन करते हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को ईद की बधाई दी थी।'

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने नेपाल की अपनी दो दिन की यात्रा के दौरान सोमवार को काठमांडु के नजदीक पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा की थी। उन्होंने इस जगह एक धर्मशाला बनवाने के लिए 25 करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया। मंदिर में उन्होंने 2500 किलोग्राम चंदन चढ़ाया।

17 साल में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री नेपाल की यात्रा पर गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पशुपतिनाथ मंदिर, लोकसभा, सुदीप बंदोप्पाध्याय, तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Pashupatinath Temple, Sudip Bandopadhyay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com