विज्ञापन

आतंक पर प्रहार अब न्यू नॉर्मल... पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिए ये 6 कड़े संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि हमने इस बार आतंकवादियों और उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है. हमने अपना ऑपरेशन फिलहाल स्थगति जरूर किया है लेकिन हमारी नजर पाकिस्तान पर है. अब आतंकवाद पर सीधा प्रहार ही न्यू नॉर्मल है.

पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान और वहां पनप रहे आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ये साफ कर दिया है कि टेरर और टॉक यानी बातचीत , टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते, पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. उन्होंने कहा कि मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी. चलिए आपको बताते हैं पीएम मोदी ने अपने संबोधन की 6 बड़ी बातें बताते हैं...

Latest and Breaking News on NDTV
  • भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत किसी तरह की कोई ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आड़ ममें पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत कड़ी कार्रवाई करेगा.
  • ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई नीति खींची: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई नीति खींच दी है. एक न्यू नॉर्मल तय किया है. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे जहां स आतंकी जड़े निकलती है. 
  • ऑपरेशन सिर्फ स्थगित किया है, खत्म नहीं: पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया है, हम पाकिस्तान के रवैये पर नजर बनाए हुए हैं. भारत की तीनों सेनाएं, बीएसएफ भारत के अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. 
  • दुनिया ने देखा पाकिस्तान का सच: उन्होंने कहा कि हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तान सेना के अधिकारी उमड़ पड़े. 
  • अपने नागरिकों के लिए हर निर्णायक कदम उठाएंगे: पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. ऑपरेशन सिंदूर ने इसमे नया अध्याय जोड़ा है. 
  • हमारी बहन-बेटियों के माथे का सिंदूर मिटाने का अंजाम वो जानते हैं: पीएम मोदी ने कहा कि आज हर आतंकी आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारे बहनो बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.ऑपरेशन सिंदरूर ये सिर्फ नाम नहीं है, ये देश के कोटि-कोटि लोगों के भावनाओं का प्रतिबिंब है.
  • कहीं ठहरते नहीं हैं वो: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान ने हमारे स्कूल, कॉलेज, मंदिर, गुरुद्वारों और स्थानीय लोगों के घरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन हमनें उन मिसाइलों को तिनके मार गिराया. पाकिस्तान की मिसाइले हमारे सामने तिनके की तरह बिखर गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com