विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2021

तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी का भव्य स्वागत

ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग खड़े हैं. बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को आधिकारिक अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे थे.

पीएम मोदी का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत की तैयारियां.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के बाद आज दिल्ली लौट आए हैं  दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंचे लोगों का प्रधानमंत्री ने अभिनंदन किया. जेपी नड्डा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की दोस्ती नई नहीं है, उनका पुराना रिश्ता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी यही दोहराया.

इतना ही नहीं उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर तैयारियां की गई हैं. ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम मोदी के स्वागत के लिए लोग खड़े हैं. बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को आधिकारिक अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन पहुंचे थे. उनकी राष्ट्रपति जो बाइडन से पहली प्रत्यक्ष मुलाकात शुक्रवार को होनी हुई. साथ ही उन्होंने क्वाड समूह के नेताओं के सम्मेलन में भी शिरकत किया. अपनी यात्रा के आखिरी पड़ाव में वह संयुक्त राष्ट्र आम सभा के 76वें सत्र को भी संबोधित भी किया.

'चाय की दुकान पर पिता की मदद करने वाला छोटा लड़का UN में चौथी बार...' : PM मोदी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद, कोविड-19, संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता समेत तमाम मुद्दों का जिक्र किया. उन्होंने अफगानिस्तान की भी बात की, जिस पर अब तालिबान का कब्जा है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किए जाने की जरूरत है कि अफगानिस्तान की  सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो. प्रधानमंत्री ने चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि जो देश आतंकवाद को पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है. ये सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो. हमें सतर्क रहना होगा कि वहां की नाजुक स्थितियों का कोई देश, अपने स्वार्थ के लिए, एक टूल की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश ना करे.

भारत ने विकसित की पहली DNA वैक्सीन, 12 साल से ऊपर वालों को दी जा सकती है : PM मोदी

मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसे Mother of Democracy का गौरव हासिल है. ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा, जो कभी एक रेलवे स्टेशन के टी-स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था, वो आज चौथी बार, भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है. 

अमेरिका में भारतीय समुदाय से मिले पीएम मोदी, वंदे मातरम के लगे नारे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com