विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2025

उत्तराखंड : आज से हो रहा है 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का विधिवत आगाज करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले दोपहर 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे.

उत्तराखंड : आज से हो रहा है 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
देहरादून:

उत्तराखंड में मंगलवार यानी 28 जनवरी से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय खेलों का मुख्य उद्घाटन समारोह मंगलवार शाम छह बजे से आठ बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. 

पीएम मोदी दोपहर को पहुंचेंगे देहरादून

इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का विधिवत आगाज करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले दोपहर 3:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर 3:45 बजे वह राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री स्टेडियम के पास बने राष्ट्रीय खेल सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राज्य के खेल अधिकारियो के साथ बैठक भी करेंगे.

लाइटिंग और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा खेलों का शुभारंभ

इस दौरान प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लाइटनिंग और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच राष्ट्रीय खेलों का होगा शुभारंभ.

28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगें राष्ट्रीय खेल

उत्तराखंड में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे. राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए सरकार ने भव्य तैयारी की है. उद्घाटन समारोह का ब्लॉक और जिलास्तर पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com