पीएम मोदी (PM Modi) ने आज यानी रविवार को एनजीएमए दिल्ली में जन शक्ति प्रदर्शनी (Power exhibition) का दौरा किया. इस प्रदर्शनी में स्वच्छता, जल संरक्षण, कृषि, अंतरिक्ष, भारत के पूर्वोत्तर, नारी शक्ति और योग, आयुर्वेद जैसे मन की बात में शामिल विषयों पर भारत के शीर्ष कलाकारों के काम शामिल हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर लिखा, जन शक्ति का दौरा किया. @ngma_delhi. यह #MannKiBaat एपिसोड के कुछ विषयों पर आधारित कला के अद्भुत कार्यों की प्रदर्शनी है. मैं उन सभी कलाकारों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदर्शनी को समृद्ध किया है.
Visited Jana Shakti at @ngma_delhi. This is an exhibition of wonderful works of art based on some of the themes in the #MannKiBaat episodes. I compliment all the artists who have enriched the exhibition with their creativity. pic.twitter.com/HOrLDDzM2r
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2023
जिन कलाकारों ने जन शक्ति में योगदान दिया है, उनमें मनु और माधवी पारेख, अतुल डोडिया, परेश मैती, इरन्ना जीआर, जगन्नाथ पांडा और अन्य जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं.
The artists who have contributed to Jana Shakti include names like Manu and Madhavi Parekh, Atul Dodiya, Paresh Maity, Iranna GR, Jagannath Panda and more. pic.twitter.com/LvGP4df2Sr
— ANI (@ANI) May 14, 2023
यह भी पढ़ें :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं