विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

आज से दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, इंडियन ऑयल रिफाइनरी का करेंगे उद्घाटन

आज से दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, इंडियन ऑयल रिफाइनरी का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 2 दिवसीय ओडिशा यात्रा पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री शनिवार को पारादीप में आइओसीएल यानी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 15 एमएमटीपीए रिफ़ाइनरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे।

आइओसीएल इस प्रोजेक्ट में अब तक 35 हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है और आने वाले दिनों में और 35 से 40 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। पीएम का यह दौरा एक रुटीन के तौर पर बताया जा रहा है, लेकिन यह दौरा आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी के लिए ज़मीन तैयार करना माना जा रहा है।

पीएम मोदी इसके अलावा पुरी के जगन्नाथपुरी मंदिर के दर्शन करेंगे और शनिवार रात पुरी के राज भवन में बिताएंगे। रविवार 7 फरवरी को पीएम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस, एज़ुकेशन और एंड रिसर्च के नए और स्थायी कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले पीएम ने ओडिशा का दौरा 1 अप्रैल 2015 में किया था और राउरकेला स्टील प्लांट के नए और बड़े यूनिट को देश के नाम समर्पित किया था।

पीएम मोदी ने अपने ओडिशा दौरे पर ये दो ट्वीट भी किए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com