विज्ञापन
8 months ago
नई दिल्‍ली:

PM Modi LIVE Updates: नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में हुए भव्य समारोह में पीएम मोदी समेत 72 सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली. पीएम के अलावा 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्रियों ने पद और गोपनीयती की शपथ ली. पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

PM Modi Oath-Taking Ceremony Highlights:

PM Modi Oath Ceremony LIVE: धार से सांसद सावित्री ठाकुर, बिलासपुर से सांसद तोखन साहू और मुजफ्फरपुर से सांसद राज भूषण चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi LIVE Updates: मध्य प्रदेश की बैतूल सीट से सांसद दुर्गा दास उइके, महाराष्ट्र की रावेर सीट से सांसद रक्षा खडसे और पश्चिम बंगाल की बलूरघाट सीट से सांसद सुकांत मजूमदार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

Modi to take oath as PM News Live: लुधियाना से लोकसभा चुनाव हारने वाले रवनीत सिंह बिट्टू और राज्यसभा सदस्य सतीश दुबे तथा संजय सेठ ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

Narendra Modi swearing in ceremony LIVE:करीमनगर (तमिलनाडु) लोकसभा सीट से सांसद बंडी संजय कुमार, बांसगांव (उत्तर प्रदेश) के सांसद कमलेश पासवान और अजमेर (राजस्थान) के सांसद भागीरथ चौधरी ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE:त्रिशूर के सांसद सुरेश गोपी, राज्यसभा सदस्य एल मुरुगन और अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: गोंडा से सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, राज्यसभा सदस्य बी एल वर्मा और बनगांव से सांसद शांतनु ठाकुर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: तेदेपा नेता पेम्मासानी चंद्रशेखर, आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल और बेंगलुरु उत्तर की सांसद शोभा करंदलाजे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: उजियारपुर से सांसद नित्यानंद राय, अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल, तुमकुरु से सांसद वी सोमन्ना ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi LIVE Updates: फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल, आरपीआई (ए) नेता रामदास आठवले, जद (यू) नेता रामनाथ ठाकुर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: बंडी संजय कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: सुरेश गोपी ने पहली बार केरल में कमल खिलाया है. उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सांसद हैं. वो मोदी की पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुकी हैं.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: आज 32 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: रामनाथ ठाकुर जेडीयू से राज्यसभा सांसद हैं, वो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: जयंत चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: प्रताप राव जाधव ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. राजस्थान के बीकानेर से चुनकर आए हैं. लगातार चौथी बार संसद पहुंचे हैं.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: जीतेंद्र सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: सीआर पाटिल ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: चिराग पासवान ने पहली बार केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: जी किशन रेड्डी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: मनसुख मांडवीय, पोरबंदर से बीजेपी सांसद हैं.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: हरदीप पुरी पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री थे. राज्यसभा सांसद पुरी केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव भी रहे हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: किरेन रिजिजू , अरुणाचल से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 और 2019 में भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल थे.

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: अन्नपूर्णा देवी, झारखंड के कोडरमा से बीजेपी सांसद हैं. 2019 में आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुईं थीं.

PM Modi Oath-Taking Ceremony LIVE Updates: गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो जोधपुर से बीजेपी के सांसद हैं

भूपेंद्र यादव ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार एक बार फिर से कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो बेगूसराय से बीजेपी के सांसद हैं. 2014 में नवादा से सांसद चुने गए थे. मोदी 2.0 में उनके पास पंचायती राज मंत्री का कार्यभार था.

PM Modi LIVE Updates: जुएल ओराम ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.

प्रह्लाद जोशी ने मंत्री पद की शपथ ली. जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से बीजेपी के सांसद हैं. पिछली सरकार में संसदीय कार्यमंत्री के साथ ही उनके पास कोयला मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.

राममोहन नायडू ने मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. नायडू आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से टीडीपी के सांसद हैं. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री ली हुई है. उनके पिता येरेन नायडू संयुक्त मोर्चा सरकार में मंत्री थे.

डॉक्टर वीरेंद्र खटीक ने मंत्री पद की शपथ ली. वो टीकमगढ़ से बीजेपी के सांसद हैं. आरएसएस और एबीवीपी से जुड़े रहे हैं. टीकमगढ़ से बड़ी जीत दर्ज कर वो संसद पहुंचे हैं. 1996 में पहली बार सागर से सांसद चुने गए थे.

सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो राज्यसभा सांसद हैं. असम के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. 2001 में असम से विधायक बने थे. 2004 में पहली बार लोकसभा पहुंचे.

जेडीयू कोटे से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.

जीतन राम मांझी ने मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो हम पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

धर्मेंद्र प्रधान ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. ओडिशा से बीजेपी के प्रमुख चेहरे हैं. कॉलेज के दिनों में वो एबीवीपी से जुड़े और बीजेपी तथा मोदी सरकार में बड़े पदों पर रहे.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वो मोदी की पिछली सरकार में राज्यसभा में नेता सदन थे. रेल, कोयला, कपड़ा और उपभोक्ता मंत्रालय उनके पास था.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: एचडी कुमारस्वामी ने मोदी सरकार में ली कैबिनेट मंत्री की शपथ, वो कर्नाटक के मांड्या से सांसद हैं और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: मनोहर लाल खट्टर ने मोदी सरकार में ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

PM Modi Oath Ceremony LIVE: एस जयशंकर ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

PM Modi Oath Ceremony LIVE: निर्मला सीतारमण मोदी सरकार में फिर से बनीं कैबिनेट मंत्री

PM Modi Oath Ceremony LIVE: शिवराज सिंह चौहान ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

PM Modi Oath Ceremony LIVE: जेपी नड्डा ने ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

PM Modi Oath Ceremony LIVE: नितिन गडकरी ने लगातार तीसरी बार ली कैबिनेट मंत्री की शपथ

अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली

राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली

नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ

नई मोदी सरकार में 72 मंत्री शपथ ले रहे हैं

प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.

मंत्रिमंडल में भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व

सभी सामाजिक समूहों का नेतृत्व - 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक - जिसमें मंत्रालयों का नेतृत्व करने वाले रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हैं.

11 एनडीए सहयोगी दलों से मंत्री भी शामिल हैं

43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 पहले भी भारत सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

कई पूर्व मुख्यमंत्री, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: इस बार मंत्री की कुर्सी से दूर हैं अनुराग ठाकुर

PM Modi Oath Ceremony LIVE: अभिनेता रजनीकांत भी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: मोदी सरकार में मंत्री बनने वाले नेताओं की पहली तस्वीर

PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: कुछ दिन इंतजार करेंगे, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए- अजित पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, ''प्रफुल्ल पटेल ने केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में काम किया है और हमें स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्य मंत्री लेना सही नहीं लगा. इसलिए हमने बीजेपी से कहा कि हम इसके लिए तैयार नहीं हैं. कुछ दिन इंतजार करेंगे, लेकिन हमें कैबिनेट मंत्रालय चाहिए. हम आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. आज हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन अगले 2-3 महीनों में राज्यसभा में हमारे कुल 3 सदस्य होंगे और संसद में हमारे सांसदों की संख्या 4 होगी. हमें एक कैबिनेट मंत्रालय दी जानी चाहिए.”

PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: शपथ ग्रहण से पहले मंदिर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित सांसद शिवराज सिंह चौहान शपथ ग्रहण से पहले परिवार के साथ दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित भगवान शंकर और हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: अभिनेता अक्षय कुमार मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने राष्ट्रपति भवन पहुंचे

PM Modi Oath Ceremony LIVE: धर्मगुरु रामभद्राचार्य मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे

थोड़ी ही देर में राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह

ये वो 68 नाम जो मोदी कैबिनेट में ले रहे हैं मंत्री पद की शपथ

अमित शाह

सी आर पाटिल

मनसुख मांडविया

जेपी नड्डा

अजय टम्टा

रवणीत बिट्टू

नितिन गड़करी

रक्षा खड़से

प्रताप राव जाधव

पीयूष गोयल

मुरलीधर मोहोल

रामदास आठवले

शिवराज सिंह चौहान

ज्योतिरादित्य सिंधिया

सावित्री ठाकुर

वीरेंद्र खटीक,

दुर्गादास उईके

तोखन साहू

गजेंद्र शेखावत

भगीरथ चौधरी

अर्जुन राम मेघवाल

अश्विन वैष्णव

भूपेन्द्र यादव

जीतन राम माँझी

रामनाथ ठाकुर

नित्यानन्द राय

गिरिराज सिंह

चिराग़ पासवान

सतीश दूबे

राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह

अन्नपूर्णा देवी

चंद्र प्रकाश

राजनाथ सिंह

जितिन प्रसाद

पंकज चौधरी

अनुप्रिय पटेल

जयंत चौधरी

बीएल वर्मा

एसपीएस बघेल

कीर्तिवर्धन सिंह

 

संजय बंडी

जी कृष्णा रेड्डी

कृष्णपाल गुर्जर

राव इंद्रजीत सिंह

मनोहर लाल खट्टर

किरण रिज़िजू

सर्वानंद सोनोसाल

शान्तनु ठाकुर

हर्ष मल्होत्रा

शोभा करंदलाजे

एचडी कुमारस्वामी

प्रह्लाद जोशी

सुरेश गोपी

निर्मला सीतारामन

श्रीपद नायक

राम मोहन नायडू किंजरापु

चंद्रशेखर पेम्मासानी

मुरलीधर मोहल

कृष्णपाल गुर्जर

एस जयशंकर

प्रल्हाद जोशी

एच डी कुमारस्वामी

जितेंद्र सिंह

किरेन रिजुजु

शांतनु ठाकुर

अश्विनी वैष्णव

हरदीप सिंह पुरी

सर्वानंद सोनोवाल

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए किन्नर समुदाय के लोग भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.

मध्य प्रदेश के बैतूल हरदा से सांसद डीडी उईके भी बन रहे हैं मंत्री

मध्य प्रदेश के बैतूल हरदा लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव जीते डीडी उईके भी उन पांच सांसदों में शामिल हैं, जो आज मध्य प्रदेश से केंद्र सरकार में मंत्री बनने जा रहे हैं. ये पहला मौका होगा, जब बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र से कोई केंद्र सरकार में मंत्री बनेगा.

PM Modi Oath Ceremony LIVE:

PM Modi Oath Ceremony LIVE: गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह मंत्रिमंडल में हो सकते हैं शामिल

गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. कीर्तिवर्धन राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं. वो लगातार तीन बार से सांसद हैं. कीर्तिवर्धन सिंह अब तक पांच बार सांसद निर्वाचित हुए हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: वो नेता जो मोदी सरकार में तीसरी बार बन रहे हैं मंत्री

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, जितेंद्र सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, मनसुख मांडविया, किरण रिजिजू, सर्वानंद सोनेवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, अनुप्रिया पटेल, हरदीप पुरी और धर्मेंद्र प्रधान उन नामों में शामिल हैं जो मोदी सरकार में तीसरी बार मंत्री बन रहे हैं.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: मौजूदा और पूर्व मंत्री जिन्हें जगह नहीं मिली

कैबिनेट मंत्री

नारायण राणे - लोकसभा विजयी 

अनुराग ठाकुर - लोकसभा विजयी 

पुरुषोत्तम रूपाला - लोकसभा विजयी

अर्जुन मुंडा - लोकसभा पराजित 

स्मृति ईरानी - लोकसभा पराजित

आरके सिंह - लोकसभा पराजित

महेंद्र नाथ पांडेय - लोकसभा पराजित

राज्य मंत्री 

अश्विनी कुमार चौबे - लोकसभा नहीं लड़ा 

वीके सिंह - लोकसभा नहीं लड़ा 

साध्वी निरंजन ज्योति - लोकसभा पराजित

संजीव बालियान - लोकसभा पराजित

राजीव चंद्रशेखर - पराजित

दर्शना जरदोश - टिकट नहीं मिला

वी मुरलीधरन - पराजित

मीनाक्षी लेखी - टिकट नहीं मिला

पिछली सरकार में राज्य मंत्री रहे और भी कई मंत्रियों के रिपीट नहीं किया गया.

PM Modi Oath Ceremony LIVE: संख्या कम होने से मोदी सरकार कमजोर नहीं - गिरिराज

एक बार फिर मंत्री बनने जा रहे गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि संख्या बल कम होने से मोदी सरकार कमजोर सरकार नहीं होगी. उन्होंने कहा कि ये पहले की तरह ही मजबूत सरकार रहेगी.

सहयोगी दलों के मंत्रियों की संख्या 12

1. के राममोहन नायडू - टीडीपी 

2. चंद्रशेखर पेम्मासानी - टीडीपी

3. लल्लन सिंह - जेडीयू 

4. रामनाथ ठाकुर - जेडीयू 

5. जयंत चौधरी - आरएलडी 

6. चिराग पासवान - एलजेपी आरवी 

7. प्रताप राव जाधव - शिवसेना

8. जीतन राम मांझी - हम

9. चंद्र प्रकाश चौधरी - आजसू

10. रामदास आठवले - आरपीआई

11. अनुप्रिया पटेल - अपना दल

12. एच डी कुमारस्वामी - जेडीएस

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: PM मोदी ने देश के लिए ऐतिहासिक काम किया- सांसद रक्षा खड़से

रक्षा खड़से लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव जीती हैं और पहली बार मोदी सरकार में शामिल होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद रक्षा खड़से ने एनडीटीवी से बताया, "प्रधानमंत्री ने हमें शुभकामनाएं दी. उनके आशीर्वाद से हमें आगे सरकार में काम करना है. नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो काम किया है वह ऐतिहासिक है. देश को आगे ले जाने में नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है. जनता ने हमें 5 साल और मौका दिया है. मुझे लगता है कि अगले 5 साल में और अच्छे से काम होगा. हमें देश की जनता की सेवा करनी है.

Modi Oath-Taking Ceremony LIVE: बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए 4 नाम आए सामने, भूपेन्द्र यादव सबसे आगे

बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के लिए 4 नाम सामने आए हैं. भूपेन्द्र यादव का नाम सबसे आगे चल रहा है. बीजेपी के नए अध्‍यक्ष के लिए जिन नामों पर चर्चा हो रही है, उनमें शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और मनोहर लाल खट्टर का नाम भी शामिल है. 

Modi Cabinet 3.0: पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण करने से पहले संभावित मंत्रियों से मुलाकात के दौरान कहा कि गवर्नेंस पर ध्‍यान दें और सुनिश्चित करें कि परियोजनाएं समय पर पूरी हों. 

BJP To Retain Key Posts In Modi 3.0, Nitin Gadkari May Stay On: Sources

PM modi swearing in ceremony: पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की मुलाकात

शपथ ग्रहण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सांसदों के साथ बातचीत की. 

PM modi swearing in ceremony: दिल्‍ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री बन सकते हैं मोदी कैबिनेट में मंत्री

दिल्‍ली में बीजेपी ने 7 की 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. सूत्रों की मानें तो मोदी कैबिनेट में दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा मंत्री बन सकते हैं. उन्‍हें पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है.

PM Modi New Cabinet: ये हैं 40 नाम, जिन्‍हें मोदी कैबिनेट 3.O में मिल सकती है जगह

अभी तक करीब 40 नाम जिन्हें बुलावा आया

  1. अमित शाह
  2. राजनाथ सिंह
  3. नितिन गडकरी
  4. जयंत चौधरी
  5. जीतनराम मांझी
  6. रामनाथ ठाकुर
  7. चिराग पासवान
  8. एच डी कुमारस्वामी
  9. ज्योतिरादित्य सिंधिया
  10. अर्जुन राम मेघवाल
  11. प्रताप राव जाधव
  12. रक्षा खड़से
  13. जितेंद्र सिंह
  14. रामदास अठवले
  15. किरेन रिजुजु
  16. राव इंद्रजीत सिंह
  17. शांतनु ठाकुर
  18. मनसुख मांडविया
  19. अश्विनी वैष्णव
  20. बंडी संजय
  21. जी किशन रेड्डी
  22. हरदीप सिंह पुरी
  23. बी एल वर्मा
  24. शिवराज सिंह चौहान
  25. शोभा करंदलाजे
  26. रवनीत सिंह बिट्टू
  27. सर्वानंद सोनोवाल
  28. अन्नपूर्णा देवी
  29. जितिन प्रसाद
  30. मनोहर लाल खट्टर
  31. हर्ष मल्होत्रा
  32. नित्यानंद राय
  33. अनुप्रिया पटेल
  34. अजय टमटा
  35. धर्मेंद्र प्रधान
  36. निर्मला सीतारामन
  37. सावित्री ठाकुर
  38. राम मोहन नायडू किंजरापु
  39. चंद्रशेखर पेम्मासानी
  40. मुरलीधर मोहल

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: रामदास आठवले तीसरी बार मोदी सरकार में होंगे शामिल

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के नेता रामदास आठवले तीसरी बार मोदी सरकार में शामिल होंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी वह राज्य मंत्री रहे थे. रामदास आठवले ने एनडीटीवी को बताया, "आज सुबह 8:45 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा का फोन आया था. उन्होंने मुझे बताया कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे जो भी जिम्मेदारी देंगे मैं उसका अच्छे से निर्वहन करूंगा." 

Modi Cabinet 3.0: बीजेपी से ये होंगे मंत्री

मोदी कैबिनेट में बीजेपी के कुछ चेहरे फिर नजर आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश के  पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अश्विनी वैष्णव, नित्यानन्द राय, मनसुख मांडविया मंत्री बनने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक किसी नाम की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

Modi Cabinet 3.0: राम मोहन नायडू होंगे सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री

माना जा रहा है कि टीडीपी के खाते में बड़ा पोर्टफोलियो आ सकता है, जो राम मोहन नायडू को मिलने की उम्‍मीद सबसे ज्‍यादा है. सिर्फ 36 साल के राम मोहन नायडू का टीडीपी के कद बेहद बड़ा है. वह आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार सांसद चुनकर आए हैं. अगर मोदी कैबिनेट 3.0 में राम मोहन नायडू को जगह मिलती है, तो वह अब तक के सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री होंगे.  

PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE: मालदीव के राष्‍ट्रपति मोदी के शपथग्रहण के लिए पहुंचे नई दिल्‍ली

प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू नई दिल्ली पहुंचे. पिछले कुछ समय भारत और मालदीव के रिश्‍तों में जारी उतार-चढ़ाव के मद्देनजर राष्‍ट्रपति मुइज्‍जू के भारत आने को काफी अहम माना जा रहा है. भारत और मालदीव के बीच संबंध पिछले वर्ष नवंबर से काफी तनावपूर्ण हो गए थे, जब चीन समर्थक रुख रखने वाले मुइज्जू ने मालदीव के राष्ट्रपति का पदभार संभाला था. शपथ लेने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्होंने अपने देश से भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी की मांग की थी.

Modi swearing-in: मॉरीशस के प्रधानमंत्री पहुंचे नई दिल्‍ली

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ आज मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. मॉरीशस के प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी पी कुमारन ने स्वागत किया. आज शाम शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में एकत्रित होने के लिए तैयार हैं.

Modi swearing-in: पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों को चाय पर बुलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11.30 बजे अपने आवास पर चाय पर अपने सहयोगी दलों के नेताओं और संभावित मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. वह शाम को 7.15 बजे राष्‍ट्रपति भवन शपथ ग्रहण करेंगे, उनके साथ कुछ सहयोगी नेता भी शपथ लेंगे. कुछ लोगों नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए फोन आने भी शुरू हो गए हैं. 

Modi Cabinet 3.0: लिस्ट फाइनल, नीतीश-नायडू के लिए यह फॉर्म्युला

पीएम मोदी आज शाम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी के साथ चार दर्जन मंत्री शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से सहयोगियों से कह दिया गया है कि वह अभी दबाव न बनाएं. मंत्रिमंडल विस्तार के दूसरे चरण में उनकी मांगों का ख्याल रखा जाएगा. इस पर सहमति बनने के बाद किस दल को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी, यह फाइनल हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी और नीतीश की पार्टी जेडीयू के कोटे से एक-एक कैबिनेट मंत्री और एक एक राज्य मंत्री बनाया जाएगा

PM Modi New Cabinet: मल्लिकार्जुन खरगे होंगे शप‍थ ग्रहण समारोह में शामिल

कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज शाम होने वाले प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. हालांकि, शनिवार तक कहा जा रहा था कि कांग्रेस को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. 

Modi 3.0 Cabinet: शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को आने लगे फोन

शपथ ग्रहण के लिए सांसदों को फोन आने शुरू हो गए हैं. जीतनराम मांझी, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल को बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इनके मंत्री बनने की संभावना है. नितिन गडगरी, सुदेश महतो, एचडी कुमार स्वामी, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी और जयंत चौधरी, राम मोहन नायडू और पी चंद्रशेखर को कॉल गई है. प्रधानमंत्री आवास पर 9 बजे के आसपास मिलने की संभावना है. देर रात अमित शाह ने गठबंधन दलों के नेताओं को बुलाकर मंत्री बनने की जानकारी दी.

Narendra Modi swearing in ceremony LIVE: विपक्षियों को कौन से मंत्रालय देगी बीजेपी

बीजेपी की कैबिनेट का चेहरा कैसा होगा, इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी प्रमुख मंत्रालयों गृह, वित्‍त, विदेश और रक्षा को अपने पास रखेगी. साथ ही स्‍पीकर भी अपनी पार्टी का ही रखेगी. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

PM modi swearing in ceremony: पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंच देश के वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी राजघाट में राष्‍ट्रपित महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 'नेशनल वॉर मेमोरियल' पहुंचे, जहां उन्‍होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ भाजपाा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. बता दें कि नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.  

pm modi swearing in ceremony live: शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी ने राजघाट पहुंच बापू को दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी शपथग्रहण से पहले राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्‍होंने देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल" पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया.

PM Modi Swearing in Ceremony Live: मध्य दिल्ली की कई सड़कें रहेंगी बंद

दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि रविवार को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा और कई जगह मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. परामर्श में कहा गया है कि समारोह शाम छह बजे से राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों में भारत के पड़ोसी देशों के अलावा हिंद महासागर क्षेत्र के नेता शामिल हैं.

Modi Cabinet 3.0: दिल्‍ली में 'नो फ्लाइंग जोन'

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर रविवार को अपराह्न तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध रहेगा. इस संबंध में जानकारी रखने वाले एक सूत्र के अनुसार, ये प्रतिबंध अनुसूचित ऑपरेटर की निर्धारित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे. सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और सेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर भी इस प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा. सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर इस अवधि के दौरान राज्यपाल या मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं. इस अवधि के दौरान गैर-निर्धारित उड़ानों और चार्टर्ड विमान के उड़ाने भरने तथा उतरने की अनुमति नहीं होगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com