विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

Howdy Modi : 'अबकी बार ट्रंप सरकार', पीएम मोदी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कहीं डोनाल्ड ट्रंप के लिए सवाल न बन जाए

Howdy Modi : अमेरिका के टेक्सास के शहर ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हजारों की भीड़ ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी का भाषण सुनकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह किसी चुनावी रैली को संबोधित करने आए हों.

Howdy Modi : 'अबकी बार ट्रंप सरकार', पीएम मोदी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कहीं डोनाल्ड ट्रंप के लिए सवाल न बन जाए
Howdy Modi : पीएम मोदी ने कहा अबकी बार 'ट्रंप सरकार' नारे का जिक्र किया है.
नई दिल्ली:

अमेरिका के टेक्सास के शहर ह्यूस्टन में आयोजित 'हाउडी मोदी' (Howdy Modi) कार्यक्रम में हजारों की भीड़ ने हिस्सा लिया. पीएम मोदी (PM Modi) का भाषण सुनकर  ऐसा लग रहा था कि जैसे वह किसी चुनावी रैली को संबोधित करने आए हों. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अगले साल होने जा रहे चुनाव के मूड में है और वहां आए हजारों की संख्या में भारतीय-अमेरिकी को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग अब इतनी संख्या में हैं कि उनके वोट चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का एक बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए मुश्किल बन सकता है और विरोधी भारत के प्रधानमंत्री के बयान को मुद्दा बन सकते हैं. पिछले अमेरिका चुनाव (2016) से पहले भारत में हुए लोकसभा चुनाव (2014) के दौरान 'अबकी बार मोदी सरकार' का नारा बहुत चला था और नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री भी बन गए. इसी तर्ज पर भारतीय-अमेरिकियों को लुभाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने भी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एक वीडियो जारी किया और कहा, 'अबकी बार ट्रंप सरकार' और इस चुनावी नारे ने भारतीय समुदाय को खूब लुभाया.

इसी बात पर रविवार को जब पीएम मोदी ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने इस नारे को फिर याद दिलाया, 'अबकी बार ट्रंप सरकार'. पीएम मोदी ने स्टेडियम में मौजूद भारतीय मूल के लोगों को याद दिलाया कि ट्रंप ने कहा था, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार '. उन्होंने कहा कि ट्रंप के शासनकाल में व्हाइट हाउस में दीवाली मनाया जाना भी अनोखा रहा. चुनाव से ठीक पहले किसी बाहरी देश के नेता का ऐसा बयान जो चुनाव में इस्तेमाल किया जा चुका है, अमेरिका में चुनाव में दखल देने का मुद्दा बन सकता है. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई है कि इस तरह के बयान दोनों देशों की संप्रभुता और लोकतंत्र में दखलंदाजी है. उन्होने कहा कि आप (पीएम मोदी) हमारे प्रधानमंत्री के तौर पर हैं और न कि ट्रंप के स्टार प्रचारक के तौर पर. 

गौरतलब है कि साल 2016 में हुए अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव विवादों से अछूता नहीं रहा है. इस चुनाव में रूस के दखल पर सीधे-सीधे आरोप लग चुका है. हालांकि  व्हाइट हाउस प्रशासन  ने इसको सिरे कई बार कर चुका है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसे बकवास बताया. ट्रंप ने कहा, "वह (हिलेरी क्लिंटन) अपने पुराने तौर तरीकों की वजह से हार गईं. वह एक भयावह उम्मीदवार थीं. मामला यहीं खत्म होता है." ट्रंप ने डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेनस्टेन का हवाला देकर ट्वीट कर कहा, "डिप्टी ए.जी.रॉड रोसेनस्टेन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'दोषारोपण में कोई आरोप नहीं लगाया गया है कि इस गैरकानूनी गतिविधि में अमेरिका का कोई नागरिक जान बूझकर शामिल हुआ था. कोई आरोप नहीं है कि इससे चुनाव नतीजों पर असर प्रभाव पड़ा. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अगर किसी रूसी नागरिक ने दखल किया तो इससे उनका कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के प्रयासों को क्रेमलिन से जोड़कर नहीं देखा जा सकता.
 

जब पीएम मोदी ने कहा, अबकी बार ट्रंप सरकार​

अन्य खबरें : 

Howdy Modi: ह्यूस्टन में ट्रंप के काफिले के सामने 'कश्मीरी अलगाववादी झंडे' लेकर खड़े थे ये लोग और फिर...

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र तो भड़कीं महबूबा मुफ्ती, कहा - यह इस देश की...

Howdy Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारतीयों ने अमेरिकी संस्कृति को समृद्ध किया है, जानिए 10 बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com