विज्ञापन

सीता की धरती से की थी राम लला के लिए प्रार्थना... पीएम मोदी ने अयोध्या फैसले का बिहार चुनाव में किया जिक्र

PM Modi Sitamarhi Rally: सीतामढ़ी रैली में पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान ‘जंगल राज’ को 65 वोल्ट का झटका लगा है. चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है.

सीता की धरती से की थी राम लला के लिए प्रार्थना... पीएम मोदी ने अयोध्या फैसले का बिहार चुनाव में किया जिक्र
  • PM मोदी ने सीतामढ़ी में मां सीता की पुण्य भूमि पर आने को बड़ा सौभाग्य बताया और पांच-छह साल पहले की याद साझा की
  • PM ने आठ नवंबर 2019 का दिन याद करते हुए बताया कि उस समय अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला था
  • मोदी ने कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से सुप्रीम कोर्ट ने राम लला के पक्ष में फैसला दिया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतामढ़ी:

बिहार के सीतामढ़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आया हूं ये भी बड़ा सौभाग्य है और मुझे 5-6 साल पहले का आज का ही दिन याद आता है. आपको भी याद आ जाएगा, वो तारीख थी 8 नवंबर 2019, माता सीता की इस धरती पर मैं आया था और यहां से अगले दिन मुझे सुबह सुबह पंजाब में करतार पुर साहब कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए निकलना था. अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर फैसला भी आना था. मैं मन ही मन प्रार्थन करना रहा था कि कि सीता मैया के आशीर्वाद से फैसला राम लला के पक्ष में ही आए. मैं लगातार प्रार्थना कर रहा था और साथियों जब सीता माता की धरती से निकलते हुए कोई प्रार्थना करूं को प्रार्थना कभी विफल जाती है क्या.

मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा

 
पीएम मोदी ने कहा, 'इस धरती की ताकत और मां का आशीर्वाद है कि साथियों ऐसा ही हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने राम लला के पक्ष में ही फैसला दिया. आज मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आया हूं. आपका आशीर्वाद ले रहा हूं और इतने सारे उत्साह से भरे लोगों के बीच वो दिन याद आना बहुत स्वाभाविक है. मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा. आज मां सीता की इस पुण्य भूमि पर आया हूं और आपका आशीर्वाद ले रहा हूं. साथियों मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा. ये जो चुनाव है ये विकसित बिहार बनाने के लिए है, ये चुनाव तय करेगा आने वाले सालों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या है, आपको संतानों का भविष्य क्या होगा.'

RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से क्‍या-क्‍या कहलवाया जा रहा

सीतामढ़ी रैली में पीएम मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान ‘जंगल राज' को 65 वोल्ट का झटका लगा है. चारों तरफ ये चर्चा है कि बिहार के नौजवानों ने विकास को चुना है, NDA को चुना है. बिहार की बहनों-बेटियों ने भी NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. आप लोगों में इन 3 मिनट में अच्छे-अच्छों की नींद उड़ा दी है. यही तो जनता-जनार्दन की ताकत होती है. RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में साफ-साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है.'

अब बिहार में 'हैंड्स अप' कहने वाले नहीं, 'स्‍टार्टअप' वाले चाहिए

पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा, 'बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और अदालत में जज बनेगा. अब बिहार में हैंड्स अप (Hands up) कहने वालों के लिए जगह नहीं है. अब तो बिहार में स्‍टार्टअप (Startup) के सपने देखने वाले चाहिए. हम बच्चों के हाथ में किताबें, कंप्यूटर, लैपटॉप दे रहे हैं. हमारे बच्चे खेल में आगे बढ़ें, इसलिए हम उन्हें बैट, हॉकी स्टिक, फुटबॉल और वालीबॉल दे रहे हैं. जंगलराज का मतलब है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु:संस्कार, करप्शन. ये कु:संस्कार से भरे हुए लोग हैं, कुशासन का राज चाहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com