विज्ञापन
Story ProgressBack

PM मोदी का रांची में रोड शो, लोगों ने पारंपरिक ढोल बजाकर और गीत गाकर किया स्वागत 

प्रधानमंत्री खुले वाहन में हाथ में कमल का निशान लेकर लोगों की ओर हाथ हिलाते नजर आए. लोगों ने मोदी पर पुष्पवर्षा भी की.

Read Time: 3 mins
PM मोदी का रांची में रोड शो, लोगों ने पारंपरिक ढोल बजाकर और गीत गाकर किया स्वागत 
रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे. (फाइल)
रांची :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार शाम झारखंड की राजधानी रांची में डेढ़ किलोमीटर का एक रोडशो किया. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे. चाईबासा में एक जनसभा करने के बाद मोदी एक विशेष हेलीकॉप्टर से बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरे और उसके बाद शाम सात बजकर 25 मिनट पर कड़ी सुरक्षा के बीच रोडशो शुरू हुआ. रांची पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने बिरसा चौक पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री के रोडशो के मद्देनजर हवाई अड्डे से राजभवन तक के राजमार्ग पर यातायात पाबंदियां लगायी गई थीं.

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से राजभवन तक के पूरे मार्ग को शुक्रवार सुबह पांच बजे से शनिवार रात 11 बजे तक ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है.

सड़क के दोनों ओर खड़े लोग 'मोदी-मोदी' के नारे लगा रहे थे और 'जय श्रीराम' का उद्घोष कर रहे थे.

प्रधानमंत्री खुले वाहन में हाथ में कमल का निशान लेकर लोगों की ओर हाथ हिलाते नजर आए. लोगों ने मोदी पर पुष्पवर्षा भी की. इस दौरान मोदी के साथ झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी और रांची लोकसभा क्षेत्र सीट से भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ भी थे.

कई स्‍थानों पर पारंपरिक तरीके से स्‍वागत 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी का बिरसा चौक, हिनू चौक, भाजपा प्रदेश मुख्यालय, हरमू चौक, सहजानंद चौक और कार्तिक ओरांव चौक सहित कई स्थानों पर पारंपरिक ढोल बजाकर और गीत गाकर स्वागत किया.

राजभवन के पास खड़ी रेखा देवी ने कहा, ''हम उनकी एक झलक पाने के लिए दो घंटे से इंतजार कर रहे हैं.''

झारखंड पहुंचते ही मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘झारखंड के लोगों का ये उत्साह अद्भुत है. मैं बिरसा मुंडा की पवित्र भूमि के समक्ष आदरपूर्वक सिर झुकाता हूं.'

अभूतपूर्व था रोडशो : सांसद संजय सेठ 

रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि रोडशो अभूतपूर्व था और 'झारखंड के लोगों ने राज्य से लोकसभा की सभी 14 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों को चुनने का संकल्प लिया है.'

रोडशो के बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचे जहां राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री का आज रात राजभवन में रुकने का कार्यक्रम है.

राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद प्रधानमंत्री भाजपा उम्मीदवारों बी डी राम और अर्जुन मुंडा के पक्ष में चुनावी रैलियों को संबोधित करने के लिए पलामू और गुमला जाएंगे.

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं और भाजपा ने 2019 के चुनाव में इनमें से 11 पर जीत हासिल की थी, जबकि उसकी सहयोगी ऑल झारखण्ड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) ने एक सीट जीती थी. शेष दो में से एक कांग्रेस को मिली थी और दूसरी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को मिली थी.

ये भी पढ़ें :

* "मोदी हताश, घबराए हुए हैं..." : सोनिया और राहुल गांधी के बारे में PM मोदी की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार
* तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया : प्रधानमंत्री मोदी
* झारखंड को भ्रष्टाचार और जंगल राज की आग में झोंकने वालों को सजा देने के लिए आशीर्वाद दें : पीएम मोदी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्‍या NTA की लापरावही NEET-NET छात्रों के भविष्य पर पड़ रही भारी, जानें इसका इतिहास
PM मोदी का रांची में रोड शो, लोगों ने पारंपरिक ढोल बजाकर और गीत गाकर किया स्वागत 
पीएम मोदी की उंगली में इतने गौर से क्या देख रहे थे नीतीश कुमार, ये है पूरी कहानी
Next Article
पीएम मोदी की उंगली में इतने गौर से क्या देख रहे थे नीतीश कुमार, ये है पूरी कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;