विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2022

PHOTOS : सिर पर हैट, हाथों में कैमरा : चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद वाइल्ड फोटोग्रोफी में मशगूल दिखे PM मोदी

देश में अंतिम चीते की मौत 1947 में कोरिया जिले में हुई थी, जो छत्तीसगढ़ जिले में स्थित है.

PHOTOS : सिर पर हैट, हाथों में कैमरा : चीतों को बाड़े में छोड़ने के बाद वाइल्ड फोटोग्रोफी में मशगूल दिखे PM मोदी
Project Cheetah was approved by the Supreme Court in 2020.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में आठ में से दो चीतों को छोड़ा. पार्क में एक मंच स्थापित किया गया था, जिस पर चीतों के विशेष पिंजरों को रखा गया और पीएम मोदी ने लीवर चलाकर चीतों को एक बाड़े में छोड़ दिया.

7uufh2rg

पीएम मोदी Fedora टोपी पहने हुए, एक प्रोफेशनल कैमरे के साथ तस्वीरें खींचते हुए दिखाई दिए.
3r4j0f3

भारत में चीतों को विलुप्त घोषित किए जाने के सात दशक बाद उन्हें देश में फिर से बसाने की परियोजना के तहत नामीबिया से आठ चीते शनिवार सुबह कुनो राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. पहले इन्हें विशेष विमान से ग्वालियर हवाई अड्डे और फिर हेलीकॉप्टरों से श्योपुर जिले में स्थित केएनपी लाया गया.
asghario

शनिवार को अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को केएनपी के एक विशेष बाड़े में छोड़ दिया. चीते धीरे-धीरे पिंजड़ों से बाहर आते दिखे. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मंच पर मौजूद थे.

2v8s70b8

इन चीतों को ‘टेरा एविया' की एक विशेष उड़ान में लाया गया है जो यूरोप में चिसीनाउ, मोल्दोवा में स्थित एक एयरलाइन है और चार्टर्ड यात्री और मालवाहक उड़ानें संचालित करती है.

r84ioa3

कुनो राष्ट्रीय उद्यान विंध्याचल की पहाड़ियों के उत्तरी किनारे पर स्थित है और 344 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैला हुआ है.rdphujpo

देश में अंतिम चीते की मौत 1947 में कोरिया जिले में हुई थी, जो छत्तीसगढ़ जिले में स्थित है.

sjk2rpv8

1952 में चीते को भारत में विलुप्त घोषित किया गया था. भारत में फिर से चीतों को बसाने के लिए ‘अफ्रीकन चीता इंट्रोडक्शन प्रोजेक्ट इन इंडिया' 2009 में शुरू हुआ था और इसने हाल के कुछ वर्षों में गति पकड़ी है.rcsv2iig

भारत ने चीतों के आयात के लिए नामीबिया सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. 8718dvp8

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com