विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

संयुक्त राष्ट्र में प्रभावशाली भाषण के लिए पीएम मोदी ने दी सुषमा स्वराज को बधाई

संयुक्त राष्ट्र में प्रभावशाली भाषण के लिए पीएम मोदी ने दी सुषमा स्वराज को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को उनके संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के लिए बधाई दी और उनके भाषण को दृढ़ एवं प्रभावशाली करार दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, 'विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को एक दृढ़, प्रभावशाली एवं वैश्विक मुद्दों की अच्छी व व्यापक अभिव्यक्ति के लिए बधाई.'
विश्व मंच पर सोमवार को विदेश मंत्री ने पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ऐसे देश हैं जो आतंक की भाषा बोलते हैं, उसे पालते हैं, उसे फैलाते हैं और निर्यात करते हैं. इसके साथ उन्होंने विश्व संस्था से चरमपंथी विचारधारा के जो मूल हैं उनके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हो जाएं.

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा से ऐसे किसी भी देश को अलग करने को कहा जो आतंक के खिलाफ लड़ाई में शामिल नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा ऐसा बना रहेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, संयुक्त राष्ट्र महासभा, पाकिस्तान, PM Modi, Sushma Swaraj, UNGA Address, संयुक्‍त राष्‍ट्र में सुषमा स्‍वराज, नवाज शरीफ, भारत-पाक संबंध, पाकिस्‍तान प्रायोजित आतंकवाद, उरी आतंकी हमला, Sushma Swaraj UNGA, Sushma Swaraj Speech IN UN, Sushma Swaraj Speech, Sushma Swaraj United Nations, Sushma Swaraj On Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com