विज्ञापन

खाद्यान्‍न में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राम मंदिर और Gen-Z का जिक्र... पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्‍या-क्‍या कहा

PM Modi Mann Ki Baat: 'मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 357 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. 10 साल पहले की तुलना में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन और बढ़ गया है. 

खाद्यान्‍न में ऐतिहासिक रिकॉर्ड, राम मंदिर और Gen-Z का जिक्र... पीएम मोदी ने 'मन की बात' में क्‍या-क्‍या कहा
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 128वां एपिसोड प्रसारित हुआ.
  • अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया है.
  • उन्‍होंने कहा कि भारत ने 357 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 128वें एपिसोड में देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने खाद्यान्‍न में ऐतिहासिक रिकॉर्ड से लेकर राम मंदिर और Gen-Z तक का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत की अंतरिक्ष एजेंसी इसरो की अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले 'जेन-जी' की कोशिशों को सराहा और कहा कि हर बार जब मैं युवाओं की लगन और वैज्ञानिकों के समर्पण को देखता हूं, तो मन उत्साह से भर जाता है. 

पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया है. उन्‍होंने कहा कि 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' पर सेंट्रल हॉल में में विशेष कार्यक्रम हुआ. वंदे मातरम के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई, अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ और कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण किया गया. 

इसरो की अनोखी प्रतियोगिता के बारे में बताया

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने मेरा ध्यान खींचा. ये वीडियो इसरो की एक अनोखी ड्रोन प्रतियोगिता का था. इस वीडियो में हमारे देश के युवा और खासकर हमारे Gen-Z मंगल ग्रह जैसी परिस्थितियों में ड्रोन उड़ाने की कोशिश कर रहे थे.
  • उन्होंने बताया कि मंगल पर जीपीएस उपलब्ध नहीं होने के कारण इन ड्रोन को पूरी तरह अपने कैमरे और इनबिल्ट सॉफ्टवेयर की मदद से ही दिशा, ऊंचाई और बाधाओं का अनुमान लगाना होता है, जिसके चलते कई ड्रोन गिरते हुए दिखाई दिए.
  • पीएम मोदी ने कहा, "मंगल ग्रह पर जीसीएस संभव नहीं, इसलिए ड्रोन को कोई बाहरी संकेत या गाइडेंस नहीं मिल सकता. ड्रोन को अपने कैमरे और इनबिल्ट सॉफ्टवेयर के सहारे उड़ना था. उस छोटे-से ड्रोन को जमीन के पैटर्न पहचानने थे, ऊंचाई मापनी थी, बाधाएं समझनी थी और खुद ही सुरक्षित उतरने का रास्ता ढूंढना था. इसलिए ड्रोन भी एक के बाद एक गिरे जा रहे थे."
  • प्रधानमंत्री मोदी ने पुणे के युवाओं की एक टीम का जिक्र किया, जिनके ड्रोन ने कई बार असफल होने के बावजूद आखिरकार कृत्रिम मंगल परिस्थितियों में कुछ देर उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि इन युवाओं की लगन उन्हें चंद्रयान-2 की असफलता और चंद्रयान-3 की सफलता की यात्रा की याद दिलाती है, जिसमें वैज्ञानिकों ने निराशा के बावजूद तुरंत नए मिशन की तैयारी शुरू कर दी थी. 
  • पीएम मोदी ने कहा कि वीडियो में दिख रहे युवाओं की आंखों में उन्हें वही दृढ़ता और चमक दिखाई देती है, जो भारत के वैज्ञानिकों में दिखाई देती रही है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवाओं का यही जुनून और समर्पण विकसित भारत की सबसे बड़ी ताकत है. 

महिला टीम की जमकर की तारीफ 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की भी तारीफ की. हाल ही में महिला क्रिकेट टीम नेपाल को शिकस्त देकर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय खेलों के लिहाज से ये महीना सुपरहिट रहा है. इस महीने की शुरुआत भारतीय महिला टीम द्वारा आईसीसी महिला विश्व कप जीतने से हुई, लेकिन उसके बाद भी मैदान पर और ज्यादा एक्शन देखने को मिला. कुछ दिन पहले ही टोक्यो में डेफ ओलंपिक्स हुए हैं, जहां भारत ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 20 मेडल जीते हैं."
  • उन्होंने कहा, "हमारी महिला खिलाड़ियों ने भी कबड्डी वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर भारतवासी का मन जीत लिया. वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स में भी हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 20 मेडल जीते."
  • पीएम मोदी ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय महिला टीम की प्रशंसा में कहा, "जिस बात की और भी अधिक चर्चा हो रही है, वो है हमारी महिला टीम का ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतना. बड़ी बात यह है कि हमारी इस टीम ने बिना एक भी मैच हारे इस टूर्नामेंट को जीता है. देशवासियों को इस टीम के हर खिलाड़ी पर बहुत गर्व है. मेरी इस टीम से प्रधानमंत्री निवास पर मुलाकात हुई. वाकई इस टीम का हौसला, उनका जज्बा हमें बहुत कुछ सिखाता है. यह विजय हमारे खेल इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है, जो हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी."

खाद्यान्न उत्पादन में ऐतिहासिक रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने 357 मिलियन टन के खाद्यान्न उत्पादन के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया है. 10 साल पहले की तुलना में भारत का खाद्यान्न उत्पादन 100 मिलियन टन और बढ़ गया है. 

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध हुआ था, ये हम सभी जानते हैं. लेकिन युद्ध के इस अनुभव को अब आप वहां महाभारत अनुभव केंद्र में भी साक्षात महसूस कर सकते हैं. इस अनुभव केंद्र में महाभारत की गाथा को थ्रीडी, लाइट एंड साउंड शो और डिजिटल टेक्‍नीक से दिखाया जा रहा है. 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं नेचर फार्मिंग के एक विशाल सम्मेलन में हिस्सा लेने कोयंबटूर गया था. दक्षिण भारत में नेचुरल फार्मिंग को लेकर हो रहे प्रयासों को देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ. उन्‍होंने कहा कि कितने ही युवा उच्च योग्यता प्राप्त पेशेवर अब नेचुरल फार्मिंग फील्‍ड को अपना रहे हैं. 

भेंट के लिए शिल्‍पकला को चुना 

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि G-20 के दौरान मैंने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को नटराज की कांस्य प्रतिमा भेंट की. यह तमिलनाडु के तंजावुर की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी चोल कालीन शिल्पकला का अद्भुत उदाहरण है. कनाडा के प्रधानमंत्री को चांदी के अश्व की प्रतिकृति दी गई, यह राजस्थान के उदयपुर की बेहतरीन शिल्पकला को दर्शाती है.

साथ ही कहा कि जापान की प्रधानमंत्री को चांदी की बुद्ध की प्रतिकृति भेंट की गई. इसमें तेलंगाना और करीमनगर की प्रसिद्ध सिल्‍वर क्राफ्ट की बारीकी का पता चलता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com