प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
कांग्रेस ने कैग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधा और उन पर एलपीजी सब्सिडी में बचत के मामले में सरासर झूठ बोलने का आरोप लगाया.
पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह आई कैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार की 'पहल' योजना से एलपीजी सब्सिडी में महज 1764 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन के दावों से अलग है.
रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था कि 15,000 करोड़ रुपये की बचत हुई, जबकि जेटली, प्रधान और सुब्रमणियन ने कहा था कि 11,000 करोड़ से 15,000 करोड़ रुपये के बीच की बचत हुई. उन्होंने आरोप लगाया, 'यह दिखाता है कि सरकार ने किस तरह साफ झूठ बोला है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पार्टी प्रवक्ता जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले सप्ताह आई कैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार की 'पहल' योजना से एलपीजी सब्सिडी में महज 1764 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन के दावों से अलग है.
रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में कहा था कि 15,000 करोड़ रुपये की बचत हुई, जबकि जेटली, प्रधान और सुब्रमणियन ने कहा था कि 11,000 करोड़ से 15,000 करोड़ रुपये के बीच की बचत हुई. उन्होंने आरोप लगाया, 'यह दिखाता है कि सरकार ने किस तरह साफ झूठ बोला है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एलपीजी सब्सिडी, पहल योजना, डीबीटी, नरेंद्र मोदी, आधार कार्ड, LPG Subsidy, PAHAL Yojana, Narendra Modi, Aadhar Card