प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के हज़ीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन और हज़ीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को फ्लैग ऑफ किया. इस ऑनलाइन कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस सेवा से घोघा और हज़ीरा के बीच अभी सड़क की जो दूरी 375 किलोमीटर की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी. यानी जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि घोघा और हज़ीरा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरु होने से, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, दोनों ही क्षेत्रों के लोगों का बरसों का सपना पूरा हुआ है. मोदी ने कहा कि अब समुद्र के रास्ते पशुपालकों और किसानों के उत्पाद और तेज़ी से, ज़्यादा सुरक्षित तरीके से बाज़ार तक पहुंच पाएंगे। इसी तरह सूरत में कारोबार करने वाले साथियों के लिए भी ट्रांसपोर्टेशन बहुत सस्ता और आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदलकर पोत, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय करने का काम भी किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं