प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और ट्रेन को रवाना किया. इस तरह देश को तीसरी वंदे भारत ट्रेन मिल गई. यह वंदे भारत ट्रेन गुजरात के गांधीनगर से मुंबई के बीच चलेगी.
वंदे भारत को हरी झंडी दिखाते वक्त गांधीनगर स्टेशन पर ‘भारत माता की जय' जयकारों की गूंज सुनाई दी.पीएम मोदी ने गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन बनाने में काम करने वाले श्रमिकों, इंजीनियरों और अन्य कर्मचारियों के साथ बातचीत की.
पीएम ने वह वंदे भारत ट्रेन में को चलाने वाली महिलाओं और महिला शोधकर्ताओं से भी बातचीत की.पीएम मोदी ने आज सुबह न केवल गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन से ‘वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाई, बल्कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर गांधीनगर से अहमदाबाद के बीच सफर भी किया. पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी के संग इस सफर में रेलवे परिवार, महिला उद्यमी, युवा और अलग-अलग क्षेत्रों के लोग सहयात्री बने.
पीएम मोदी ने जिस वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया है उसके जरिए अब 5 घंटे 25 मिनट में गांधीनगर से मुंबई तक का सफर पूरा किया जा सकेगा. वहीं आज पीएम कालूपुर स्टेशन से प्रधानमंत्री 12,925 करोड़ रुपये की लागत की महत्वाकांक्षी व बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे.
वंदे भारत ट्रेन में सफर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिकट लिया, जिसकी तस्वीर आपके सामथ शेयर की जा रही है.
ये भी पढ़ें :
- गुजरात को आज मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM दिखाएंगे हरी झंडी, पढ़ें इस ट्रेन की
- खासियतआपके क्रेडिट कार्ड के नए नियम शनिवार से होंगे लागू, जानिए इस बारे में सब कुछ..
- 'अब मैदान साफ है तो...' : NDTV से बोले कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में शामिल दिग्विजय सिंह
Video: SC ने महिलाओं को दिया एक और बड़ा अधिकार, कहा- सुरक्षित गर्भपात का सभी को हक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं