पीएम मोदी ने इसरो की कामयाबी पर कहा कि वैज्ञानिकों को तहे दिल से बधाई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत ने अंतरिक्ष में सेंचुरी लगा दी है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत का 100वां सैटेलाइट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में लॉन्च हुआ. कार्टोसैट-2 अंतरिक्ष में भारत की 'आंख' बनेगा और इसके जरिए आसमान से धरती पर नज़र रखी जा सकती है और हाई क्वालिटी इमेज भेजी जा सकेगी. इसरो की इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस कामयाबी पर इसरो को बधाई दी है.
ISRO का 100वां सैटेलाइट लॉन्च, भारत को अब डिफेंस और कृषि क्षेत्र की मिलेगी तत्काल जानकारी, जानें 10 बातें
पीएम मोदी ने कहा है कि आज PSLV के सफल लॉन्च पर इसरो और उसके वैज्ञानिकों को तहे दिल से बधाई. नए साल पर देश की स्पेस टेक्नोलॉजी को और आगे ले जाने वाली इस कामयाबी से देश के नागरिकों, किसानों, मछुआरों आदि को फ़ायदा होगा. इसरो के द्वारा 100वां सैटेलाइट लॉन्च इसकी गरिमामयी उपलब्धियों और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के उज्ज्वल भविष्य दोनों को दिखाता है.
कार्टोसैट-2 से सेना की ताक़त बनेगा कार्टोसैट-2 और दुश्मनों के ठिकानों पर नज़र रखेगा. इससे सैटेलाइट से नक़्शा बनाने में इस्तेमाल होगा और मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी
ISRO की शतकीय उड़ान: 100वें सैटेलाइट समेत 31 उपग्रह अंतरिक्ष की ओर रवाना, 10 खास बातें
PSLV C-40 अपने साथ 31 सैटेलाइट लेकर उड़ा, जिसमें कार्टोसैट-2 सीरीज़ के निगरानी सैटेलाइट के अलावा एक भारतीय माइक्रो सैटेलाइट और एक नैनो सैटेलाइट है. 28 छोटे विदेशी सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजे गए, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, कनाडा, फ़िनलैंड और दक्षिण कोरिया के सैटेलाइट हैं... जिनमें अकेले अमेरिका के 19 सैटेलाइट हैं.
VIDEO: इसरो ने लगाया शतक, 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे
आज जो सैटेलाइट लॉन्च किए गए उनमें भारत के लिहाज़ से सबसे अहम है कार्टोसैट-2 सैटेलाइट, जिसे आसमान में भारत की आंख कहा जा रहा है.
My heartiest congratulations to @isro and its scientists on the successful launch of PSLV today. This success in the New Year will bring benefits of the country's rapid strides in space technology to our citizens, farmers, fishermen etc.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2018
ISRO का 100वां सैटेलाइट लॉन्च, भारत को अब डिफेंस और कृषि क्षेत्र की मिलेगी तत्काल जानकारी, जानें 10 बातें
पीएम मोदी ने कहा है कि आज PSLV के सफल लॉन्च पर इसरो और उसके वैज्ञानिकों को तहे दिल से बधाई. नए साल पर देश की स्पेस टेक्नोलॉजी को और आगे ले जाने वाली इस कामयाबी से देश के नागरिकों, किसानों, मछुआरों आदि को फ़ायदा होगा. इसरो के द्वारा 100वां सैटेलाइट लॉन्च इसकी गरिमामयी उपलब्धियों और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के उज्ज्वल भविष्य दोनों को दिखाता है.
कार्टोसैट-2 से सेना की ताक़त बनेगा कार्टोसैट-2 और दुश्मनों के ठिकानों पर नज़र रखेगा. इससे सैटेलाइट से नक़्शा बनाने में इस्तेमाल होगा और मौसम की सटीक जानकारी मिलेगी
ISRO की शतकीय उड़ान: 100वें सैटेलाइट समेत 31 उपग्रह अंतरिक्ष की ओर रवाना, 10 खास बातें
PSLV C-40 अपने साथ 31 सैटेलाइट लेकर उड़ा, जिसमें कार्टोसैट-2 सीरीज़ के निगरानी सैटेलाइट के अलावा एक भारतीय माइक्रो सैटेलाइट और एक नैनो सैटेलाइट है. 28 छोटे विदेशी सैटेलाइट भी अंतरिक्ष में भेजे गए, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, कनाडा, फ़िनलैंड और दक्षिण कोरिया के सैटेलाइट हैं... जिनमें अकेले अमेरिका के 19 सैटेलाइट हैं.
VIDEO: इसरो ने लगाया शतक, 31 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे
आज जो सैटेलाइट लॉन्च किए गए उनमें भारत के लिहाज़ से सबसे अहम है कार्टोसैट-2 सैटेलाइट, जिसे आसमान में भारत की आंख कहा जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं