प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके 79वें जन्मदिन पर बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं लंबे जीवन की कामना की। मोदी ने इस अवसर पर प्रणब के ज्ञान, राजनीतिक अनुभव एवं व्यक्तित्व की सराहना भी की।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, हमारे प्रिय राष्ट्रपति जी, श्री प्रणब मुखर्जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं लंबा जीवन प्रदान करें। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, प्रणब दा ने अपना जीवन भारत के लिए समर्पित कर दिया है। कुछ ही लोगों के पास उनके जैसा राजनीतिक अनुभव और क्षमता होगी। हम उनके जैसा राष्ट्रपति पाकर गौरवान्वित हैं। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति की सराहना करते हुए कहा, प्रणब दा से सिर्फ एक बातचीत में ही उनका ज्ञान, विभिन्न मुद्दों पर उनकी गहरी जानकारी तथा समझ आश्चर्यचकित कर देती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं