विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2023

पीएम मोदी ने दी प्रकाश पर्व और देव दीपावली की शुभकामनाएं, याद दिलाई गुरु नानक देव की शिक्षा

पीएम मोदी ने देव दीपावली (PM Modi Greet On Dev Deepawali) की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं."

पीएम मोदी ने दी गुरु परब और देव दीपावली की शुभकामनाएं (फाइल फोटो)

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने दी गुरु परब और देव दीपावली की शुभकामनाएं
पीएम ने देश को याद दिलाई गुरु नानक देव की शिक्षा
देव दीपावली जीवन में लाए नई रौनक-पीएम मोदी
नई दिल्ली:

देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा की धूम है. साथ ही गुरु परब और देव दीपावली (Guru Parab And Dev Deepawali) भी मनाई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने की जो शिक्षा सिखों के पहले गुरु ने दी, वह दुनिया भर में लाखों लोगों को ताकत देती है. गुरु नानक देव ने सिख धर्म की स्थापना की थी.

ये भी पढ़ें-ओडिशा के भुवनेश्वर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव, खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त; बाल-बाल बचे यात्री

पीएम मोदी ने दी गुरु परब की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं. उन्होंने दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जो दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है.'पीएम मोदी ने रविवार को ‘मन की बात' कार्यक्रम में भी पहले सिख गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा था कि गुरु नानक के अनमोल संदेश आज भी न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायी और प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि ये संदेश लोगों को सरल, सामंजस्यपूर्ण और दूसरों के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करते हैं.

देव दीपावली जीवन में नई रौनक लाए-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने एक अन्य पोस्ट में देव दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए.' बता दें कि देव दीपावली कार्तिक महीने के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दी शुभकामनाएं

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गुरु परब और देव दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि महान संत, सिख पंथ के संस्थापक और प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर उन्हें कोटिशः नमन और सभी सिख बंधुओं, श्रद्धालुओं और प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! मानवता के कल्याण को समर्पित उनकी शिक्षाएं समतामूलक समाज की स्थापना की राह दिखाती हैं.

ये भी पढ़ें-"अब भारत पूरे हौसले के साथ आतंकवाद को..."- पीएम मोदी सहित पूरे देश ने मुंबई हमले के शहीदों को किया याद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com