केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया है कि वो लॉकडाउन और शटडाउन के नियमों को सख्ती से लागु करें. देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार की तरफ से ये निर्देश प्रधान मंत्री के उस ट्वीट के बाद जारी किया गया है जिसमे मोदी ने कहा था की लॉकडाउन को कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लोग देश में लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. मोदी ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से अपील करते हुए कहा, 'लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.'
प्रधान मंत्री के इस ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक रिलीज़ जारी कर कहा, 'राज्यों को कहा गया है की वो लॉकडाउन को सख्ती से लागू करें, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. जाहिर है, कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही सरकार की चिंता भी. इस बीच प्रधान मंत्री ने कोरोनावायरस के आर्थिक असर की समीक्षा के लिए उद्योग संघों के प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हालत का जायज़ा लिया.
लॉकडाउन के दौरान दिल्ली और आसपास के इलाकों में जाने के लिए कर्फ्यू पास होगा जरूरी
PMO की तरफ से जारी एक रिलीज़ के मुताबिक प्रधान मंत्री ने कहा, कोरोनावायरस का उद्योग जगत पर बुरा असर पड़ रहा है लेकिन इसके बावजूद रोज़गार में कोई कटौती नहीं करनी चाहिए. ज़रूरी सामान का उत्पादन नहीं रुकना चाहिए. कालाबाज़ारी और जमाखोरी को रोकना ज़रूरी है. कंपनियां महामारी के असर से लोगों को बचाने के लिए CSR फंड्स का इस्तेमाल करें.' इससे साफ है कि सरकार के सामने दोहरी चुनौती है. एक तरफ चुनौती कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने की और दूसरी तरफ इसके आर्थिक प्रकोप से करोड़ों लोगों के रोज़गार और नौकरियों को बचाने की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं