कोलकाता के भीड़ भरे बाजार में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के ढहने से 21 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर गिरने की घटना के बाद पैदा स्थिति के बारे में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत की। इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
पीएम मोदी अभी वाशिंगटन में हैं। आज रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और केंद्र की ओर से राज्य सरकार को सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया।
पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर बेपरवाही का आरोप लगाया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
पीएम मोदी अभी वाशिंगटन में हैं। आज रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया और केंद्र की ओर से राज्य सरकार को सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया।
पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्ष ने ममता बनर्जी सरकार पर बेपरवाही का आरोप लगाया है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं