विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2025

समाज में आशा, सद्भाव की भावना को बढ़ाए...: पीएम मोदी ने देशवासियों की दी ईद की मुबारकबाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद उल फितर की सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इसे खुशी और मेल मिलाप का संदेश देने वाला पर्व बताया है.

समाज में आशा, सद्भाव की भावना को बढ़ाए...: पीएम मोदी ने देशवासियों की दी ईद की मुबारकबाद
देशभर में ईद का जोरदार जश्न
नई दिल्ली:

आज भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों में ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि ईद-उल-फ़ितर की बधाई. यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए. आपके सभी प्रयासों में खुशी और सफलता मिले, ईद मुबारक! रमजान के पाक महीने के बाद ईद-उल-फितर मनाई जाती है. यह मुसलमानों के लिए एक खास दिन होता है. देश में ईद का चांद रविवार को दिखाई दिया है, जिसके बाद सोमवार को ईद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम योगी ने भी दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेशवासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि इस पर्व पर सभी को सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.''

Latest and Breaking News on NDTV

कार्यालय ने लिखा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है. यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है.'' मुख्यमंत्री ने लोगों से इस पर्व पर ‘‘सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेने'' का आग्रह किया.

दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में रविवार शाम ईद-उल-फित्र का चांद आसमान में नजर आ गया. इसी के साथ रमजान का पवित्र महीना संपन्न हो गया और सोमवार को देशभर में ईद मनाई जा रही है.

ईद-उल-फितर पर संभल में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

ईद-उल-फितर के मौके पर संभल में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. शाही जामा मस्जिद में ईद की नमाज सुबह 9:30 बजे होगी. इस दौरान सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. यह मस्जिद पहले विवादों में रही है, इसलिए प्रशासन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. शांति बनाए रखने के लिए इलाके में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. ईद-उल-फितर के मौके पर रामपुर में नमाजी सुबह से ही ईदगाह और मस्जिदों में जुटना शुरू हो गए हैं. इसे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोई परेशानी न हो. प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com