प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस पर ‘वोट बैंक' की राजनीति का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के ‘गुंडे' दोषियों को बचाने के लिए संदेशखालि की प्रताड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे हैं. संदेशखालि में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप सामने आने के बाद पिछले कुछ समय से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है. राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को देशभर में अपने ‘शहजादे' की उम्र से भी कम सीट मिलेगी.
TMC के शासन में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं
मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के शासन में राज्य में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक बन गए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘‘जब तक मोदी है, कोई भी सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) को कोई रद्द नहीं कर सकता.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने देखा है कि तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की बहनों और माताओं के साथ क्या किया. टीएमसी के गुंडे अब संदेशखालि में महिलाओं को धमकी दे रहे हैं क्योंकि मुख्य अपराधी का नाम शाहजहां शेख है. टीएमसी संदेशखालि के दोषियों को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.''
कांग्रेस इस चुनाव में ‘हाफ सेंचुरी'भी नहीं लगा पाएगी
बाद में हुगली में एक अन्य रैली में मोदी ने दावा किया, ‘‘इस बार कांग्रेस को अपने शहजादे (राहुल गांधी) की उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी.'' कांग्रेस नेता राहुल गांधी 53 साल के हैं. पिछले हफ्ते, प्रधानमंत्री ने एक रैली में कहा था कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ‘हाफ सेंचुरी' भी नहीं लगा पाएगी और उसकी सीटों की संख्या अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर पर रहेगी. मोदी ने कहा, ‘‘टीएमसी भी सरकार नहीं बना सकती. विपक्ष में भी वह कुछ नहीं कर सकती. कांग्रेस और वाम दल भी सरकार नहीं बना पा रहे हैं. केवल भाजपा नीत राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) ही आपको स्थिर और मजबूत सरकार दे सकता है.''
राम मंदिर बनने से कांग्रेस और उसके सहयोगियों की नींद उड़ गयी है: PM मोदी
विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन पर ‘तुष्टीकरण की राजनीति' करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और उसके अन्य घटक हार को भांपते हुए अलग-अलग बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर बना तो इनकी नींद उड़ गई है. इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया हुआ है. अरे, 500 साल तक जिस राम मंदिर के लिए हम सभी के पूर्वजों ने संघर्ष किया, उनकी आत्मा आपके ये कारनामे देख रही है. टीएमसी, कांग्रेस वालों, कम से कम पूर्वजों के त्याग, तपस्या और बलिदान... उसका तो अपमान मत करो. भगवान राम का बहिष्कार, ये बंगाल की संस्कृति नहीं है..''
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं