विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने संतोष मोहन देव के निधन पर शोक जताया

मोदी ने देव को एक अनुभवी नेता बताया जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया

पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने संतोष मोहन देव के निधन पर शोक जताया
पीएम मोदी और सोनिया गांधी ने दिवंगत कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव को श्रद्धांजलि दी है.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता संतोष मोहन देव के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मोदी ने उन्हें एक अनुभवी नेता बताया जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी देव के निधन पर शोक जताया है.

कांग्रेस नेता का लंबी बीमारी के बाद असम के सिलचर में अपने घर में आज सुबह निधन हो गया. पीएम ने कहा, ‘‘श्री संतोष मोहन देव के निधन से दुखी हूं. वह एक वरिष्ठ नेता थे जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस दुख की घड़ी में संतोष मोहन देव के परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’’

यह भी पढ़ें - कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव का सिलचर में निधन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष मोहन देव के निधन पर शोक व्यक्त किया. सोनिया ने कहा है कि पांच दशक लंबे राजनीतिक करियर में देव कांग्रेस में और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘पूर्वोत्तर में जमीनी स्तर से पार्टी को शुरू करने और उसे आगे बढ़ाने में उनके अहम योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है.

सात बार सांसद रहे देव का किडनी की बीमारी के कारण असम के सिलचर स्थित आवास पर निधन हो गया.
(इनपुट एजेंसियों से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com