विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

रूस में पीएम मोदी ने योग दिवस के लिए ब्रिक्स देशों को दिया धन्यवाद

रूस में पीएम मोदी ने योग दिवस के लिए ब्रिक्स देशों को दिया धन्यवाद
ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते पीएम मोदी (सौजन्य - डीडी न्यूज़)
उफा (रूस): रूस में ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी भी चुनौती का मिलकर सामना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जल्द से जल्द सुधार लाने होंगे।
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया।
  • अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए ब्रिक्स देशों का आभार प्रकट किया।
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की बात कही।
  • जलवायु परिवर्तन को विश्व की अहम चुनौती बताते हुए पीएम मोदी ने ऊर्जा में दक्षता लाने पर ज़ोर दिया। साथ ही एक दूसरे के सहयोग के साथ पूरे विश्व में पानी जैसी मूलभूत ज़रूरत पर काम करने की अपील भी की।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे विश्व के लिए ब्रिक्स एक उम्मीद की किरण है।
  • इसके अलावा पीएम मोदी ने ब्रिक्स कृषि अनुसंधान केंद्र का प्रस्ताव रखा जो पूरी दुनिया के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन, नरेंद्र मोदी, रूस यात्रा पर प्रधानमंत्री, BRICS, BRIC Countries, Narendra Modi