स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और नेपाल (Nepal) के पीएम केपी शर्मा ओली (PM KP Sharma Oli) के बीच फोन पर बात हुई. ये बातचीत इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि कालापानी-लिपुलेख सड़क और नेपाल के विवादास्पद मानचित्र के बाद रिश्तों में आई तल्खी के बाद उच्चतम स्तर पर यह पहली वार्ता है. पीएम ओली ने पीएम मोदी को 74वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर फोन कर शुभकामनाएं दीं और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UN Security Council) के अस्थायी सदस्य के तौर पर चुने जाने पर बधाई भी दी.
दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल में कोविड-19 के असर को कम करने की कोशिशों में साथ होने की बात कही. पीएम मोदी ने इस कोशिश में लगातार नेपाल के साथ होने की बात कही. पीएम मोदी ने पीएम ओली को इस फोन कॉल के लिए शुक्रिया कहा और नेपाल और भारत के साझा सभायतागत और सांस्कृतिक संबंधों की भी याद दिलाई. माना जा रहा है कि ये बातचीत दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में कारगर होगी और यह रिश्ते सामान्य करने की तरफ पहला कदम है.
भारत-नेपाल संबंधों में तनाव के बाद 17 अगस्त को दोनों देशों के बीच उच्चस्तरीय बैठक
इसी महीने की 17 तारीख को भारत और नेपाल के उच्च अधिकारियों के बीच नेपाल में चल रहे साझा प्रोजेक्टों पर बात होनी है. यह एक पहले से तय प्रक्रिया के तहत बैठक है जो वक्त-वक्त पर होती रहती है. यह बैठक नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और नेपाल के विदेश सचिव शंकर दास बैरागी के बीच होगी.
नेपाल की तरफ से इस बातचीत पर जारी बयान में कहा गया है कि दोनों प्रधानमंत्रियों में भविष्य में द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा जारी रखने पर सहमति बनी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं