विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2013

नियंत्रण रेखा पर तनाव : पीएम ने की जेटली और स्वराज से बात

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि विपक्ष को हर स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
नई दिल्ली: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भाजपा नेता अरुण जेटली और सुषमा स्वराज से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि विपक्ष को हर स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने भाजपा नेताओं से कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन नियंत्रण रेखा के ताजा घटनाक्रम के बाबत उनसे बात करेंगे।

गौरतलब है कि आठ जनवरी को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर थलसेना के दो जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना के लांस नायक हेमराज का सिर कलम कर दिया था।

सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जेटली और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वराज से कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है जो विपक्ष के नेताओं को न बताया गया हो।

प्रधानमंत्री ने ऐसे समय में विपक्षी नेताओं से बात की है जब सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भारत जब और जहां चाहे पलटवार करने का हक अपने पास रखता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
PM, Sushma Swaraj, Arun Jaitey, नियंत्रण रेखा पर तनाव, पीएम, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com