राम मंदिर (Ram Mandir) बनाने का सपना एक वक्त करोड़ों लोगों ने देखा था. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ये पूरा होगा. अब इसी अयोध्या में पाक अधिकृत कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) को हासिल करने के लिए विशाल हवन यज्ञ की शुरुआत हो रही है. जगदगुरु रामभद्राचार्य से लेकर आम कारसेवक ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर संकल्प ले रखे थे, अब राम मंदिर बना रहा है तो उनके संकल्प भी पूरे हो रहे हैं.
अयोध्या के बड़ी बगिया के चार सौ एकड़ में विशाल यज्ञशाला है. यहां 1008 यज्ञशाला बनाई गई है, जहां पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक लगातार यज्ञ होगा और लाखों लोग अपनी आहूति देंगे. राम मंदिर तो बन गया अब पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करने का संकल्प लिया जाएगा और सवा करोड़ आहूतियां दी जाएंगी.
अमृत महोत्सव के संयोजक आचार्य राम चंद्र दास ने कहा कि यहां पर एक हजार महाकुंडी यज्ञ हो रहा है. इस अनुष्ठान की विशेषता ये है कि इसमें अनुष्ठान पाक अधिकृत कश्मीर की पुन: प्राप्ति के लिए सवा करोड़ आहुतियां दी जाएंगी.
अयोध्या में पहली बार कथा करेंगे रामभद्राचार्यअयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए संतों ने अपने अपने स्तर पर सालों साल संघर्ष किया और कई तरह के संकल्प लिए थे. ऐसा ही एक संकल्प जगदगुरु रामभद्राचार्य ने भी लिया था. उन्होंने राम मंदिर न बनने तक अयोध्या में राम कथा न करने का संकल्प लिया था. अब जब राम मंदिर बन रहा है तो 14 तारीख से 22 जनवरी तक पहली बार अयोध्या में उनकी कथा की विशाल तैयारी हो रही है. आचार्य राम चंद्र दास ने कहा कि गुरुदेव की पहली बार यहां कथा होने जा रही है.
22 जनवरी को पूरा होगा कारसेवक का प्रणअयोध्या में अब धीरे-धीरे उन संतों और भक्तों का जमावड़ा हो रहा है, जिन्होंने यहां राम मंदिर बनाने के लिए कभी कसमें खाई थीं. ऐसे ही एक कार सेवक निमिष जैन यहां पहुंचे हैं. अयोध्या में 90 और 92 में कार सेवा कर चुके हैं. उस वक्त उन्होंने प्रण लिया था कि राम मंदिर बनने के बाद ही वो मिठाई खाएंगे.
गुजरात से आने वाले निमिष जैन ने कहा कि मैंने उस वक्त प्रण किया था कि राम मंदिर बनने के बाद ही मिठाई और आईसक्रीम खाऊंगा. अब बाइस तारीख को सबको लड्डू बांटकर अपना संकल्प पूरा करूंगा.
राम सबके हैं और सब राम के हैं. यह बात अयोध्या आने पर समझ आती है. यही वजह है कि राम मंदिर बनने का सपना देखने वाले हर शख्स के लिए यह पल बेहद खास है.
ये भी पढ़ें :
* Pran Pratistha: सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण
* राम जन्मभूमि के लिए 'लड़ाई' शुरू होने से लेकर, अयोध्या में भव्य मंदिर बनने तक का सफर...
* राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति को निमंत्रण दिया गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं