राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने शनिवार को कहा कि पुलिस नकल गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और नकल कराने में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है. मिश्रा ने बताया कि नकल कराने का प्रयास करने वालों के रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा और इन तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने एक बयान में बताया कि नकल कराने में लिप्त आपराधिक तत्वों के विरुद्ध रासुका के तहत कार्रवाई करने पर विचार किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि नकल कराने वाले गिरोहों में शामिल अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून 2018 में संशोधन पर भी विचार किया जा रहा है. इस कानून के अनुसार किसी व्यक्ति को एक साल तक की अवधि के लिए हिरासत में रखा जा सकता है.
डीजीपी ने कहा कि राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षाओं को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से करवाने के लिए तत्पर है और इसी के चलते लगातार ऐसे नकल गिरोहों को पकड़ा जा रहा है.
मिश्रा का यह बयान पुलिस द्वारा शनिवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सामान्य ज्ञान विषय के इम्तिहान से कुछ घंटे पहले 44 लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद आया. उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है. मिश्रा ने बताया कि नकल करने का प्रयास करने वाले अभ्यर्थियों को प्रतिबंधित करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को लिखा जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्नपत्र लीक मामले में शनिवार को कुल 44 लोगों को गिरफ्तार किया. इनकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई. अब इस विषय की परीक्षा 29 जनवरी को होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं