फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 15 अगस्त के दिन योजना आयोग को खत्म करने की घोषणा की थी और अब खबर आ रही है कि सरकार इसकी जगह आठ सदस्यीय एक थिंकटैंक की स्थापना कर सकती है।
एनडीटीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह से मुलाकात कर इस मुद्दे पर सलाह मशविरा कर सकते हैं और अगले 15 से 20 दिनों में इस नए थिंक टैंक की घोषणा की जा सकती है।
इस आठ सदस्यीय थिंक टैंक में एक अध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनमें से चार सदस्य स्थाई होंगे। इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि योजना आयोग के पुराने सदस्यों को विभिन्न सरकारी महकमों में जगह दी जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योजना आयोग, थिंक टैंक, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Planing Commission, Think Tank, Narendra Modi, PM Narendra Modi