मऊ:
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भारतीय वायु सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई। मऊ के पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह ने बताया कि भारतीय वायु सेना का यह विमान जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में पायलट के अलावा कोई और सवार था या नहीं। सिंह ने कहा कि यह पता नहीं लग पाया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान किस तरह का विमान था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी, मऊ, विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट