विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2018

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट उन्हीं पर पड़ा भारी, यूं हुए ट्रोल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का एक ट्वीट उन्हीं पर भारी पड़ गया और वे ट्रोल के निशाने पर आ गए.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का ट्वीट उन्हीं पर पड़ा भारी, यूं हुए ट्रोल
पीयूष गोयल
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का एक ट्वीट उन्हीं पर भारी पड़ गया और वे ट्रोल के निशाने पर आ गए. उन्होंने देश के सभी गांव में बिजली पहुंचने को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट के साथ उन्होंने सैटेलाइट द्वारा रात में ली गईं तस्वीरें भी पोस्ट की. जो पहले और बाद की स्थिति को दिखा रही थीं. इन तस्वीरों पर ट्रोल आर्मी ने उन्हें घेर लिया. दरअसल पीयूष गोयल ने जो तस्वीरें पोस्ट की थी वे भारत की ही थीं और नासा ने इन्हें जारी किया था. हालांकि इन तस्वीरों में सभी गांव में बिजली पहुंचने से पूर्व और बाद की स्थिति को नहीं दिखाया गया था, बल्कि ये काफी पहले की फोटो हैं. नासा ने इनमें से एक फोटो वर्ष 2012 में जारी की थी और दूसरी वर्ष 2016 में. दोनों फोटो के जरिये जनसंख्या विस्तार और बसावट को दिखाया गया था. बस इसी पर पीयूष गोयल ट्रोल के निशाने पर आ गए. कुछ ही घंटों में उनके ट्वीट को चार हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया. तो वहीं एक हजार से अधिक लोगों ने रिप्लाई किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com