नई दिल्ली:
उत्तराखंड के बद्रीनाथ रूट पर पातालगंगा के पास भूस्खलन होने से हजारों यात्री फंसे हुए हैं। बुधवार की रात को हुए भूस्खलन की वजह से इस रूट पर तीन सड़कें बंद हैं। बद्रीनाथ से जोशीमठ के बीच के रास्ते और चमोली के रास्ते में करीब 10,000 लोग फंसे हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने बद्रीनाथ में फंसे यात्रियों का आंकड़ा 3,000 के करीब बताया है। रूट पर कई जगह लोग निजी वाहनों में और बसों में फंसे हैं।
रास्ते में फंसे लोगों को गांव वाले और स्थानीय निवासी मदद कर रहे हैं और उन्हें जरूरी चीजें मुहैया करवा रहे हैं। भूस्खलन के बाद से इस रूट पर बीआरओ की टीम राहत के काम में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राहत और बचाव के काम में परेशानी आ रही है।
रास्ते में फंसे लोगों को गांव वाले और स्थानीय निवासी मदद कर रहे हैं और उन्हें जरूरी चीजें मुहैया करवा रहे हैं। भूस्खलन के बाद से इस रूट पर बीआरओ की टीम राहत के काम में जुटी है, लेकिन लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राहत और बचाव के काम में परेशानी आ रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं