विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2017

तस्वीरों मेें देखें- छठ पर्व की छटा, उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य

चार दिन तक चलने वाले इस  इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद व्रतधारी ने अन्न जल ग्रहण कर 'पारण' किया.

तस्वीरों मेें देखें- छठ पर्व की छटा, उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य
नई दिल्ली: बिहार  सहित पूरे देश के लगभग हर कोने में मनाया जाने वाला त्योहार उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया है. चार दिन तक चलने वाले इस  इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद व्रतधारी ने अन्न जल ग्रहण कर 'पारण' किया. छठ पर्व के आखिरी दिन शुक्रवार बड़ी संख्या में व्रतधारी गंगा सहित घाटों, जलाशयों के किनारे पहुंचे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की.
 
chhath

छठ पर्व की महत्ता इस बात से समझी जा सकती है कि देश-विदेश में बसे लोग भी इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर आते हैं. इस बात का अंदाजा आप बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ से लगा सकते हैं.
chhath

और जो लोग अपने घर वापस नहीं आ पाते हैं या किसी दूसरे देश-प्रदेश में बस गए हैं वह वहीं पर इस त्योहार को मनाने लगे हैं. तस्वीरें देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस पूजा का महत्व कितना बढ़ता जा रहा है. 
chhath
पारंपरिक तौर पर तो छठ का त्योहार तो नदियों और तलाब के किनारे ही मनाया जाता रहा है लेकिन महानगरों मे बसे लोग अब स्वीमिंग पुल के किनारे भी इसको मनाते हैं.
chhath
जैसे-जैसे छठ पूजा का महत्व बढ़ रहा है, इसके साथ ही इसमें चमक-दमक भी बढ़ती जा रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
तस्वीरों मेें देखें- छठ पर्व की छटा, उदीयमान सूर्य को दिया गया अर्घ्य
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com