विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2020

Petrol-Diesel Price: SMS से पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट, बस करना होगा यह काम

IOCL की SMS-आधारित सेवा देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल और डीज़ल की ताज़ा कीमतों के बारे में उपभोक्ताओं को मोबाइल पर SMS भेजकर सूचना देती है. इस सेवा का ऐसे फायदा उठाया जा सकता है.

Petrol-Diesel Price: SMS से पता करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट, बस करना होगा यह काम
देश में हर रोज सुबह 6 बजे से लागू हो जाती हैं नई कीमतें, SMS से जान सकते हैं लेटेस्ट रेट.
नई दिल्ली:

अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) और विदेशी मुद्रा की दरों (Forex) के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Rate) में बदलाव किया जाता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं. ऐसे में हर रोज फ्यूल की कीमतें पता करना जरूरी हो जाता है. लेकिन इसके लिए आपको पेट्रोल पंप तक जाने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है, आप एक SMS के जरिए भी हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं.

ईंधन के दामों में रोजाना होने वाले बदलाव को लेकर पेट्रोलियम उत्पाद बेचने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की SMS-आधारित सेवा आपके काफी काम आ सकती है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल और डीज़ल की ताज़ा कीमतों के बारे में उपभोक्ताओं को मोबाइल पर SMS भेजकर सूचना देती है. देश में फिलहाल पेट्रोल और डीज़ल के दाम सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा तय किए जाते हैं, जिनमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) शामिल हैं.

ऐसे भेजना होगा SMS

इंडियन ऑयल की वेबसाइट- iocl.com- के मुताबिक, इंडियन ऑयल की SMS सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेजना होगा. इसके लिए  आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाकर इस तरह से मैसेज लिखना होगा-

RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड

यहां हम आपको भारत के 41 प्रमुख शहरों के पेट्रोल पंपों के डीलर कोड बता रहे हैं, जो इंडियन ऑयल ने अपने पोर्टल पर दिए हैं-

शहरSMS में क्या लिखें
अगरतलाRSP 159850
आइज़ॉलRSP 160181
अम्बालाRSP 102049
बेंगलुरूRSP 118219
भोपालRSP 169398
भुवनेश्वरRSP 124305
चंडीगढ़RSP 102790
चेन्नईRSP 133593
दमनRSP 177747
देहरादूनRSP 161143
फरीदाबादRSP 102287
गांधीनगरRSP 218671
गंगटोकRSP 159289
गाज़ियाबादRSP 154410
गुरुग्रामRSP 102082
गुवाहाटीRSP 159571
हैदराबादRSP 134483
इम्फालRSP 159875
इटानगरRSP 160647
जयपुरRSP 123143
जम्मूRSP 108726
जालंधरRSP 108743
कोहिमाRSP 160154
कोलकाताRSP 119941
लखनऊRSP 155054
मुंबईRSP 108412
नई दिल्लीRSP 102072
नोएडाRSP 155444
पंजिम (पणजी)RSP 125676
पटनाRSP 166873
पुदुच्चेरीRSP 135299
पोर्ट ब्लेयरRSP 220191
रायपुरRSP 169751
रांचीRSP 166751
शिलॉन्गRSP 159828
शिमलाRSP 109295
सिलवासाRSP 112114
श्रीनगरRSP 109536
त्रिवेंद्रमRSP 124923
विजयवाड़ाRSP 127611
विशाखापट्टनमRSP 127290
(स्रोत : iocl.com)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, डीलर कोड को 'हर पेट्रोल पंप पर साफ-साफ बताया जाता है...' IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 'SMS के ज़रिए हासिल होने वाली कीमतें किसी खास स्थान के लिए सांकेतिक होती हैं... किसी भी सेल्स क्षेत्र या शहर या कस्बे में अलग-अलग पेट्रोल पंप पर कीमतों में अंतर हो सकता है...'

83 दिनों बाद बढ़े दाम

बता दें कि सोमवार यानी 8 जून को देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सीधे 60 पैसों की बढ़ोत्तरी की गई है. यह बड़ा बदलाव 83 दिनों बाद किया गया है. लॉकडाउन के बीच ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया था. इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.86 रुपए से बढ़कर 72.46 रुपए प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल की कीमत 69.99 रुपए से बढ़कर 70.59 रुपए प्रति लीटर हो गई.

वीडियो: Lockdown update: सरकार ने तेल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com