पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली है. शनिवार यानी 31 जुलाई को भी ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगातार दो हफ्ते से कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की ओर से जारी रेट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार है.
चार प्रमुख मेट्रो शहरों में मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 107.83 रुपये लीटर है जबकि डीजल 97.45 रुपये लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव क्रमश: 102.08 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर पर बने हुए हैं. इसी तरह, चेन्नई में पेट्रोल 102.49 रुपये लीटर और डीजल 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है.
जुलाई में 9 बार बढ़ा पेट्रोल
जुलाई महीने में पेट्रोल में नौ बार बढ़ोतरी हुई है, वहीं, डीजल के रेट में पांच बार बढ़ोतरी और एक बार कटौती हुई है. वहीं, जून में पेट्रोल-डीजल के दामों में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. बढ़ोतरी के बाद से पेट्रोल 11.44 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, वहीं डीजल 9.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल का रेट
आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड लिखकर मैसेज भेजना होगा. डीलर का कोड आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: मुंबई में 108 रुपये के करीब पहुंचा पेट्रोल का दाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं